सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएस पटेल ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी में मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.आरएस पटेल ने एक पत्रकार वार्ता कर मीडिया को बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार में जंगलराज, लूट, हत्या, चोरी, छिनैती, बलात्कार आम हो गया है।
प्रतापगढ़ जनपद के गोविंदपुर परिषद ने पिछड़े विष्णु के साथ हुए अमानवीय व्यवहार कुछ गुंडों द्वारा घरों को जलाते हुए पशुओं को जला दिया गया।
महिलाओं के साथ अत्याचार किया औऱ उनके साथ घिनौनी हरकत की गई। बहन बेटियों के साथ दुराचार किया गया। बलात्कार छोड़ बाकी सारे कृत किए गए।
आज इस मामले को 25 दिन से ऊपर हो गए लेकिन विपक्षियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जो लोग गांव में गए उनके ऊपर भी मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्रतापगढ़ के गोविंदपुरा गांव में विवाद हुआ। एक खूनी संघर्ष के रूप में बीज देखने को मिला लेकिन सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न करके सीधे पीड़ितों को प्रताड़ित कर रही है।
सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए।
आरएस पटेल का आरोप है कि प्रतापगढ़ की घटना प्रदेश सरकार में मंत्री रहे मोती सिंह के इशारे पर की गई है। यही कारण है कि घटना के बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई ना कर पीड़ित परिवार की महिलाओं को, पुरुषों को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का काम कर रही है।
सरदार सेना के प्रमुख ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा सरकार जिस तरीके से बात सुनेगी उस तरीके से सुनाया जाएगा। अगर सरकार आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती है तो या पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिलाती है तो सरदार सेना सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।