समाज से दूर रहने वाले किन्नर समाज सोशल डिस्टेंसिंग का चलाया अभियान।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी में किन्नर समाज द्वारा बीएचयू गेट पर सलमान चौधरी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का अभियान चलाया गया।
कोरोना की महामारी में सलमान चौधरी का कहना है कि जितनी चिंता अन्य समाज को है उतनी ही चिंता किन्नर समाज को भी है।
इस अभियान में किन्नर समाज का कहना है कि हमें बीमार को नहीं बल्कि बीमारी को भगाना है। कोरोना वायरस हमको देख कर नहीं आता है। यह हर किसी को अपनी चपेट में ले सकता है। यह एक बेजुबानी महामारी है।
हमें कोरोना वायरस हारेगा, देश जीतेगा के नारे के साथ लोगों को जागृत करना है। एक कदम जागरूकता की ओर देशवासियों से प्रार्थना है कि इस महामारी काल में सामाजिक दूरी बनाए रखें।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और लोगों को भी जागरूक करें।