प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसियों ने किया उग्र धरना प्रदर्शन।

प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसियों ने किया उग्र धरना प्रदर्शन।

वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

कई दर्जन कांग्रेसियों के साथ अजय राय को किया गया गिरफ्तार।

Congressmen protested against the arrest of the pradesh President. The radical dharna demonstrations
Congressmen protested against the arrest of the pradesh President. The radical dharna demonstrations

वाराणसी। वाराणसी सहित पूरे देश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद लगातार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है।

इसी क्रम में 13 जून शनिवार को वाराणसी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में वाराणसी जिला इकाई सहित अन्य सहयोगी संगठनों के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को रिहा करने के लिए युवा कांग्रेसियों ने टाउन हॉल स्थित गांधी पार्क में सांकेतिक मौन उपवास, धरना प्रदर्शन किया।

Congressmen protested against the arrest of the pradesh President. The radical dharna demonstrations
Congressmen protested against the arrest of the pradesh President. The radical dharna demonstrations

इस क्रम में वाराणसी के जिला प्रशासन के द्वारा कांग्रेसियों के द्वारा नोकझोंक धक्का मुक्की, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के साथ किया गया धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक अजय राय के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर प्रशासन के द्वारा पुलिस लाइन ले जाया गया।

Congressmen protested against the arrest of the pradesh President. The radical dharna demonstrations
Congressmen protested against the arrest of the pradesh President. The radical dharna demonstrations

जिसमें पूर्व विधायक अजय राय, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौंबे, राजेश्वर सिंह पटेल, प्रजानाथ शर्मा, रेखा शर्मा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र सेठ, प्रमोद श्रीवास्तव, राम श्रृंगार पटेल, विश्वनाथ कुँवर, चंचल शर्मा, विनीत चौबे, अश्वनी, आशिष, पूनम कुंडू शामिल रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर