कोतवाली पुलिस टीकमगढ़ को अवैध रूप से गांजे की खेती को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
टीकमगढ़ से वसीम खान की रिपोर्ट।
पुलिस अधीक्षक अनुराग सजानिया के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में थाना प्रभारी कोतवाली अनिल मौर्य एवं परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक भारती जाट के दिशा निर्देशन में कार्यवाही की गई।
आज प्रातः थाना कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक नीरज लोधी को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम हनुमान सागर में भवानी लोधी पिता दयाराम लोधी ने अपने खेत में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगा रखे हैं।
रोज शाम को लोग वहां जाकर चिलम से गांजा पीते हैं, इसके बदले में भवानी लोधी उनसे पैसे भी लेता है। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर भवानी लोधी को उसके ही खेत में पकड़ा, जहां उसने गांजे के पेड़ लगा रखे थे।
पुलिस द्वारा मौके से 114 गांजे के पेड़ ज़ब्त किए गये। जिनका वजन 15 किलो 190 ग्राम पाया गया। इस गांजे की लगभग कीमत ₹75000 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में कोतवाली की महिला प्रधान आरक्षक हेमलता, आरक्षक अरविंद, आरक्षक बृज प्रताप, आरक्षक सतीश, आरक्षक धीरज, आरक्षक अमर द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। पुलिस द्वारा भवानी लोधी पर धारा 8/20 NDPC Act की कार्यवाही की गई।