जोबट। व्यवस्था को बिगाड़ने वाले फुटकर व्यापारियों पर प्रशासन सख़्त।
जोबट से चयन खत्री की रिपोर्ट।
जोबट। प्रशासन ने संयुक्त रुप व्यवस्था को बिगाड़ने वाले फुटकर विक्रेता के साथ में अन्य व्यापारियों पर चालानी कार्यवाही करते हुए चेतावनी दी है कि व्यवस्था को नहीं बिगाड़ें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
जोबट नगर में बढ़ती हुई भीड़ के साथ में और नियंत्रित हो चुकी स्थिति को सुधारने के लिए जोबट एसडीएम अखिल राठौड़ ने क्षेत्रवार दल का गठन कर निर्देश दिया है कि नियम का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें।
जो अनलॉक-1 नियम का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे व्यापारी पर शनिवार को तहसीलदार कैलाश सस्तिया, आरआई पंकज चौहान, थाना प्रभारी कैलाश चौहान, कस्बा पटवारी बालू सिंह डावर के साथ में पुलिस और नगर परिषद की टीम के साथ नगर के विभिन्न मार्गो में फुटकर विक्रेताओं को समझाइश देकर सामग्री पीछे हटाने तथा मुख्य मार्ग पर व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है।
वहीं कुछ व्यापारी ने व्यापार के लालच में बड़े वाहनों को नगर के अंदर प्रवेश कराकर यातायात व्यवस्था को बिगड़ रहे हैं। ऐसे लोगों पर भी चालानी कार्यवाही की।
सभी को चेतावनी दी है कि अनलॉक नियम का पालन करें अन्यथा चालानी कार्यवाही की जावेगी।