जोबट। व्यवस्था को बिगाड़ने वाले फुटकर व्यापारियों पर प्रशासन सख़्त।

जोबट। व्यवस्था को बिगाड़ने वाले फुटकर व्यापारियों पर प्रशासन सख़्त।

जोबट से चयन खत्री की रिपोर्ट।

जोबट। प्रशासन ने संयुक्त रुप व्यवस्था को बिगाड़ने वाले फुटकर विक्रेता के साथ में अन्य व्यापारियों पर चालानी कार्यवाही करते हुए चेतावनी दी है कि व्यवस्था को नहीं बिगाड़ें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

Who was given a job. Retailers ruled out of business
Who was given a job. Retailers ruled out of business

जोबट नगर में बढ़ती हुई भीड़ के साथ में और नियंत्रित हो चुकी स्थिति को सुधारने के लिए जोबट एसडीएम अखिल राठौड़ ने क्षेत्रवार दल का गठन कर निर्देश दिया है कि नियम का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें।

Who was given a job. Retailers ruled out of business
Who was given a job. Retailers ruled out of business

जो अनलॉक-1 नियम का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे व्यापारी पर शनिवार को तहसीलदार कैलाश सस्तिया, आरआई पंकज चौहान, थाना प्रभारी कैलाश चौहान, कस्बा पटवारी बालू सिंह डावर के साथ में पुलिस और नगर परिषद की टीम के साथ नगर के विभिन्न मार्गो में फुटकर विक्रेताओं को समझाइश देकर सामग्री पीछे हटाने तथा मुख्य मार्ग पर व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है।

Who was given a job. Retailers ruled out of business
Who was given a job. Retailers ruled out of business

वहीं कुछ व्यापारी ने व्यापार के लालच में बड़े वाहनों को नगर के अंदर प्रवेश कराकर यातायात व्यवस्था को बिगड़ रहे हैं। ऐसे लोगों पर भी चालानी कार्यवाही की।

Who was given a job. Retailers ruled out of business
Who was given a job. Retailers ruled out of business

सभी को चेतावनी दी है कि अनलॉक नियम का पालन करें अन्यथा चालानी कार्यवाही की जावेगी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर