सारण में बाढ़ की तैयारियों की कलेक्टर ने ली जानकारी।
सारण से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।
सारण जिला में संभावित बाढ़ को लेकर की गई तैयारियों के विषय में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि जिला के सभी तट बंध सुरक्षित हैं।
इनकी निगरानी लगातार की जा रही है। इसके लिए 80 गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति 15 जून से कर दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि क्रय समिति की बैठक कर राहत सामग्रियों का दर निविदा प्रक्रिया के माध्यम से निर्धारित कर दिया गया है।
सभी स्वास्थ केंद्र एवं पशु चिकित्सालयों में मानव दवा, पशु दवा उपलब्ध है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर जिला प्रशाशन के द्वारा इससे निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है।