प्रशासन हुआ नतमस्तक, सिलवानी कंटेनमेंट एरिया में दिल्ली से पहुंचा युवक।

प्रशासन हुआ नतमस्तक, सिलवानी कंटेनमेंट एरिया में दिल्ली से पहुंचा युवक।

सिलवानी से श्रीराम सेन की रिपोर्ट।

सिलवानी स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव।

The administration came to the young man from Delhi in silwani containment area.
The administration came to the young man from Delhi in silwani containment area.

सिलवानी में हो सकता है कोरोना का बड़ा विस्फोट।

स्वास्थ्य विभाग में जिनको कोरेन्टीन किया गया है वह भी नियमों को ताक पर रख कर बजार में खुले घूम रहे हैं।

जब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही अपनी जिमेदारी नहीं निभा रहे हैं तो फिर आम आदमी क्या कर सकता है।

सिलवानी में जहां पहले एक कोरोना मरीज और बाद में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद नगर में जहां दहशत का माहौल वार्ड नंबर 13 एवं 14 को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया।

अगर जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 13 में दिल्ली से एक युवक को पहले प्रशासन के द्वारा मना किया गया कि अंदर नहीं जाने दिया जाएगा लेकिन जानकारी के अनुसार उच्च स्तरीय राजनीति के बाद उसको वार्ड में लिया गया।

The administration came to the young man from Delhi in silwani containment area.
The administration came to the young man from Delhi in silwani containment area.

क्या प्रशासन लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। एक ओर जहां दिल्ली रेड जोन में है, वहीं संक्रमित एरिया में उस व्यक्ति को रहने की अनुमति कैसे दी गई आखिर प्रशासन चाहता क्या है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर