टीचर्स एसोसिएशन का पदोन्नति, क्रमोन्नति हेतु चल रहा सेल्फी अभियान।
सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सूरजपुर ने प्रांतीय संघ के आह्वान पर सेल्फी फोटो फाॅर पदोन्नति व क्रमोन्नति अभियान का आगाज किया है। जिसके अनुसार शिक्षकीय सेवा के आधार पर क्रमोन्नति व पदोन्नति की मांग को शासन तक पहुंचाने अभियान चलाया जा रहा है।
5 वर्ष की सेवा में पदोन्नति, 10 वर्ष की सेवा में क्रमोन्नति का नियम है तथा प्रदेश मे शिक्षा विभाग में पदोन्नति के 46 हजार पद रिक्त है। ग्रीष्मावकाश में भी पढ़ई तुंहर दुआर के तहत वर्चुवल क्लास लेने के लिए शासन की योजना को सम्पूर्णता प्रदान करने में लगे शिक्षकों की सेवा सुविधा पर शिक्षा विभाग निर्णय लेते हुए पदोन्नति क्रमोन्नति की मांग पूर्ण करने की मांग संघ ने की है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह,प्रदेश प्रचार सचिव अजय सिंह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन सूरजपुर की ओर से जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह ने मांग करते हुए कहा है कि शिक्षा विभाग को पूरे समर्पण से सेवा देने वाले शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति, क्रमोन्नति के विषय मे कैलेंडर बनाकर लाभ प्रदान करने की जिम्मेदारी विभाग की है। शिक्षक संवर्ग लगातार पदोन्नति, क्रमोन्नति की मांग कर रहे है, किन्तु विभागीय नियम, निर्देश व प्रक्रिया से शिक्षक इस लाभ से वंचित हैं।
प्रदेश शासन के अन्य विभागों में पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है।शिक्षा विभाग में लगभग 46 हजार पद रिक्त है, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के 22 हजार, मिडिल प्रधान पाठक के 6 हजार, व्याख्याता के 10 हजार, शिक्षक के 08 हजार पद पदोन्नति हेतु रिक्त है, साथ ही प्राचार्य के पद की गणना शेष है, इसमे सबसे बड़ी बात यह है कि 22 हजार प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक का पद 14 वर्ष से रिक्त है।शिक्षा विभाग में भर्ती व पदोन्नति नियम 2019 में, पदोन्नति हेतु 5 वर्ष की सेवा अनुभव का प्रावधान किया गया है।
एल बी संवर्ग के शिक्षकों का शिक्षकीय सेवा अनुभव 22 वर्ष तक का है, अतः शिक्षकीय सेवा के आधार पर प्रदेश के हजारो रिक्त पदों की पूर्ति करनेकी मांग संघ ने की है ।
विदित हो कि 22 वर्ष की शिक्षकीय सेवा के बाद भी हजारों एल बी संवर्ग के शिक्षक पदोन्नति क्रमोन्नति से वंचित है।वर्तमान में शिक्षा विभाग में 10 वर्ष की सेवा पश्चात क्रमोन्नति का प्रावधान है, सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र में पदोन्नति से वंचित एल बी संवर्ग के शिक्षको को क्रमोन्नति देने का वादा किया है। अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर सेवाकाल की गणना कर 10 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षको को क्रमोन्नति दिया जावे।
शिक्षकीय सेवा के आधार पर एल बी संवर्ग के शिक्षकों को पदोन्नत्ति व क्रमोन्नति देने के लिए शिक्षा विभाग को तत्काल निर्णय लेना चाहिए। पदोन्नत्ति व क्रमोन्नति की मांग व दर्द को शासन तक पहुंचाने प्रदेश के सभी शिक्षक सेल्फी फ़ॉर पदोन्नत्ति क्रमोन्नति अभियान के तहत शिक्षकीय सेवा के आधार पर पदोन्नत्ति व क्रमोन्नति का लाभ देने की मांग को लेकर मुख्ममंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन सेल्फी अभियान चला रहे है।
छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन जिला सूरजपुर के अध्यक्ष भूपेश सिंह के साथ जिला संयोजक मुकेश मुदलियार, रामचंद्र सोनी, गौरीशंकर पाण्डेय, अनुज राजवाड़े, सुरविन्द गुर्जर, चन्द्रविजय सिंह, मिथिलेश पाठक, नंदकिशोर साहू,राजेन्द्र नायक, बिनोद प्रजापति, घनश्याम सिंह, सत्यपाल सिंह, प्रेम कुशवाहा, प्रदीप जायसवाल, संजय चतुर्वेदी, इन्द्रबली कुशवाहा, मोहर साय, जानकी यादव, टेकराम राजवाड़े, रहमान खान, भागवत सिंह, कुन्दन मिश्रा, चन्द्रदेव चक्रधारी, नागेंद्र सिंह, पीताम्बर सिंह, रामबरन सिंह, जितेंद्र सिंह, बिनोद केराम, लवकुश कुमार, महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय प्रतिनिधि सुधा सिंह जिलाध्यक्ष फूलमती सारथी, नाजनीन बेगम, गायत्री सोनी सहित महिला प्रकोष्ठ के सभी प्रतिनिधियों ने इस अभियान मे जिले के सभी शिक्षको को शामिल होने की अपील की है।