Coronavirus: संक्रमण की बढ़त से पुलिस प्रशासन हुआ मुस्तैद

कोरोना संक्रमण की बढ़त से पुलिस प्रशासन हुआ मुस्तैद।

बरेली से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट।

कोरोना संक्रमण से फैलने वाली प्राण घातक वीमारी को वढ़ते देख शासन की नींद हराम हो गयी है।

Corona infection edge led to police administration recently.
Rise in Corona Infection cases: Police Administration on high alert

बाजारों के खुलने से लोगों को आवागमन की छूट मिलते ही बहुत तेजी से संक्रमण फैल रहा है।

नवांगन्तुक थाना प्रभारी मनोज दुबे ने सख़्ती अपनाते हुये कोरोना मोर्चा सम्भाल लिया।

Read: Harda Corona Case Update: कुल पोसिटिव 16

Also Read: Multai: हाट बाजार में दुकान लगाने के लिए विधायक पांसे से मिले व्यापारी

दिन हो या रात ये कोरोना योध्दा अपनी परवाह न करते हुये मोर्चे पर डटे रहते हैं।

रात नौ बजे थाना प्रभारी दलबल के साथ मस्जिद चोराहे पर हर आने जाने वाले हर शख़्स पर कड़ी निगरानी कर उनसे पूछ ताछ कर रहे थे।

Corona infection edge led to police administration recently.Rise in Corona Infection cases: Police Administration on high alert

जिनके मुँह पर मास्क नहीं था उन्हे रोक कर मास्क लगाने, घर से अनावश्यक न निकलने, घर में रहने की सलाह देकर छोड़ा जा र‌हा था।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर