Badwani: मामा आपने दीदी को कारखाना मालिक बनाया

मामा आपने दीदी को कारखाना मालिक बनाया।

Mama you made didi the factory owner.Mama made didi the factory owner.

बड़वानी जिले के ग्राम पिपरी की प्रेरणा शक्ति स्वसहायता समूह की सुश्री वैशाली चौधरी ने मुख्यमंत्री से कहा कि ‘मामा जी आपने दीदी को कारखाना मालिक बना दिया है। पहले जब आप 2014 में मुख्यमंत्री थे तब मुझे आजीविका मिशन के अंतर्गत सिलाई सेंटर बनाने के लिए मदद मिली थी। आज मेरे सेंटर में 70 मशीनें चल रही हैं तथा 90 महिलाएं शिफ्ट में कार्य कर रही है। अभी तक 2 लाख मास्क तथा 3 लाख पीपीई किट बनाए जा चुके हैं।’

सिंगरौली जिले के ग्राम तुमतौला के कृष्णा स्वसहायता समूह की सुश्री देवी बैगा ने बताया कि वे मुर्गी पालन का कार्य करती हैं। उन्हें जिला माईनिंग फंड से 01 लाख रूपये की राशि प्रति सदस्य प्राप्त हुई।

Read: Harda Corona Case Update: कुल पोसिटिव 16

Also Read: Multai: हाट बाजार में दुकान लगाने के लिए विधायक पांसे से मिले व्यापारी

अनूपपुर जिले की सुश्री चम्पा सिंह ने बताया कि वे जैविक खेती एवं कृषि का कार्य करती है। उनके पिता नहीं है, वे माँ एवं भाई का सहारा हैं। वे प्रतिवर्ष 4 से 5 लाख रूपये की आमदनी अपनी जैविक खेती की दुकान से करती हैं।

मंडला जिले के ग्राम तौरई की सुश्री सरोज नरेटी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे लोक अधिकार केन्द्र संचालित करती हैं, जिसके माध्यम से उन्होंने अभी तक पारिवारिक घरेलू विवाद के 300 प्रकरणों का निराकरण करवाया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर