भिवंडी में कोरोना का कहर लगातार जारी। एक दिन में मिले 46 कोरोना मरीज संख्या पहुँची 882 पर।

भिवंडी में कोरोना का कहर लगातार जारी। एक दिन में मिले 46 कोरोना मरीज संख्या पहुँची 882 पर।

भिवंडी से मुस्तकीम खान की रिपोर्ट।

एक दिन में मिले 46 कोरोना मरीज संख्या पहुँची 882 पर।हर दिन हो रहा कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद में इजाफा।

There were 46 corona patients in a day reached at 882.
There were 46 corona patients in a day reached at 882.

भिवंडी।। भिवंडी शहर में आज 46 पाॅजिटिव मरीज पाऐ गये हैं.जिसके कारण अब शहरी भाग में कुल मरीजों की संख्या 616 पर पहुँच चुका है। इसके साथ ही ग्रामीण परिसर से 08 पाॅजिटिव मरीज पाऐ जाने से अब ग्रामीण का आंकड़ा भी 266 पर पहुँच चुका हैं। अब भिवंडी में कुल 882 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। आज शहर परिसर से 04 पाॅजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई हैं, जिसके कारण सब मरने वाले की संख्या शहर में 25 पर पहुँच चुका हैं। इसके साथ ग्रामीण परिसर से 04 लोगों की मौतें हुई थी। भिवंडी में अभी तक 30 लोग महामारी से संक्रमित होने से उनकी मौत हो चुकी हैं।

आज सोमवार15 जून,शहर के विभिन्न भागों से कुल 46 मरीज पाऐ गये हैं.नदीनाका में 6 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिसमें 02 महिला 03 पुरुष व 01बालक का समावेश हैं। शांतिनगर परिसर में 03 नये मरीज पाऐ गये हैं जिसमें 02 महिला 01 पुरुष शामिल है। नवी बस्ती में भी 02 मरीज पाऐ गये हैं जिसमें 01 पुरुष व 01 बालक का समावेश हैं। गैबीनगर से 03 मरीज पाऐ गये हैं जिसमें 01महिला व 02 पुरुष का समावेश हैं। पदमा नगर से 06 मरीज पाऐ गये हैं जिसमें 01 महिला,03 पुरुष व 02 बालक का समावेश हैं। भाग्य नगर में 02 मरीज पाऐ गये हैं जिसमें 01 पुरुष 01 महिला शामिल हैं। कामतघर गांव में 01 महिला संक्रमित पाई गयी हैं।भंडारी कंपाउड में 04 लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें 01 महिला 03 पुरुष का समावेश हैं। आजमीनगर में 03 मरीज पाऐ गये हैं जिसमें 02 महिला 01 पुरुष का समावेश हैं। ईदगाह से 08 मरीज पाऐ गये हैं जिसमें 04 महिला 03 पुरुष 01 बालक का समावेश हैं। संगमपाडा 01 पुरुष संक्रमित हुआ हैं। इसके साथ ही मिल्लतनगर में 07 मरीज पाऐ गये है जिसमें 04 महिला 03 पुरुष का समावेश हैं। आज शहर से 19 महिला व 22 पुरुष तथा 05 बालक कुल 46 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए हैं। जिसके कारण शहरी भाग में कुल मरीजों का आंकड़ा 616 पर पहुँच चुका हैं जिसमेंं 25 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं.इसके साथ ही 411 लोगो का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.180 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं। वही पर टाटा स्थित 500 लोगों को कोरंटाइन किया गया हैं। जिसमें पाॅजिटिव मरीजों के परिजनो सहित बाहर से शहर में प्रवेश करने वाले लोग भी शामिल हैं.इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दिया हैं।

वही पर भिवंडी ग्रामीण परिसर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 266 पर पहुँच चुका था.आज सोमवार 15 जून को 08 पाॅजिटिव मरीज पाऐ गये हैं. दिवा अंजूर क्षेत्र से 05 मरीज पाऐ गये हैं, जिसमें दापोडे गांव निवासी 49 वर्षीय पुरुष व 60 वर्षीय महिला,ओवली गांव निवासी 65 वर्षीय महिला, सुराई गांव निवासी 43 वर्षीय पुरुष, मानकोली गांव निवासी 18 वर्षीय पुरुष का समावेश हैं। इसके साथ ही पडघा परिसर से 03 मरीज पाऐ गये हैं.जिसमें पडघा गांव से 33 वर्षीय पुरुष व 49 वर्षीय महिला संक्रमित हुई हैं.वही पर नांदकर गांव से 32 वर्षीय पुरुष भी कोरोना वायरस का शिकार हुआ हैं। जिसके कारण अब ग्रामीण परिसर में कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 266 पर पहुँच चुका है। ग्रामीण परिसर में मृतकों की संख्या 05 हैं. वही पर 108 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं,153 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.

भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में कुल पाॅजिटिव मरीज की संख्या 882 पर पहुँच चुका हैं। जिसमें 288 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 30 मरीजों की मृत्यु हो चुकी हैं 564 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पताल में चल रहा हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर