छुई खदान धसकने से 06 की मौत, 04 घायल।

छुई खदान धसकने से 06 की मौत, 04 घायल।

शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।

शहडोल जिले की ब्यौहारी तहसील अंतर्गत पपरेडी में छुई मिट्टी की खदान धसकने से हुए हादसे में 06 ग्रामीणों की मौत हुई।

06 death 04 injured from touching quarry
06 death 04 injured from touching quarry

घटना स्थल पर राहत कार्य में जुटा बल, पुलिस और राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई।

शहडोल। मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर दूर ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम पपरेडी में अर्सो से अवैध रूप से संचालित छूही मिट्टी की खदान धसकने से 06 ग्रामीणों की मौत तथा 4 लोगों के घायल होनेे की घटना प्रकाश में आई है।

जानकारी के अनुसार छूही मिट्टी की अवैध खदान निजी जमीन पर संचालित है, जिसमें मिट्टी निकालने गये कई ग्रामीणों की दबने की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल ग्रामीणों ने घटना स्थल पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद घटना स्थल पर ब्यौहारी विधायक शरद कोल पहुंचे, उन्होंने प्रशासन के मुखिया को घटना की जानकारी दी।

06 death 04 injured from touching quarry
06 death 04 injured from touching quarry

इस हृदय विदारक हादसे का कौन होगा जिम्मेदार:

पपरेडी में हुए इस दुर्घटना का आखिर कौन जिम्मेदार होगा, क्या ब्यौहारी राजस्व अमला तथा पुलिस प्रशासन को सब कुछ पता था, वर्षो से अवैध रूप से संचालित इस खदान में आये दिन ग्रामीण अन्य लोग यहां पहुंच कर मिट्टी निकालते थे। इतना ही नहीं गाड़ियों के माध्यम से परिवहन भी होता रहा लेकिन पुलिस आंख बंद कर बैठी रही, जिसका नतीजा आज भोले-भाले ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

घटना स्थल सबसे पहले पहुंचे विधायक शरद कोल:

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक शरद कोल स्थल पर पहुंचे, जहां खदान के नीचे शव दबे होने के कारण निकाल पाना मुश्किल हो रहा था, जिसके बाद जेसीबी मशीन मंगवा कर लाशों को निकालने का सिलसिला शुरू किया गया, अभी तक 06 लाशें तथा 04 घायलों को निकाला जा चुका है।

फोर व्हीलर वाहनों से होता था परिवहन:

भोले-भाले ग्रामीणों द्वारा सफेद चिकनी मिट्टी को निकालने के लिए जमीन के अंदर प्रवेश करते थे और वहां से निकालने के बाद किसी ठेकेदार को औने-पौने दामों में दे दिया जाता है, यह ठेकेदार कौन है, यह तो अभी अज्ञात है, लेकिन वर्षो से इस कालाबाजारी के खेल में ग्रामीणों को ठेकेदार ने झोंका था।

जिले के ब्यौहारी तहसील के ग्राम पपरेड्डी दुर्घटना के मुख्य बिंदु:

जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूर ,ब्योहारी से बुढ़वा मार्ग पर स्थित है, पपरेडी, इस खदान से छुई मिट्टी निकाली जाती है।

प्राइवेट ज़मीन में है छुई खदान:

दुर्घटना का जिम्मेदार ब्यौहारी राजस्व अमला, पटवारी एवं पुलिस प्रशासन आखिर कौन जिनकी अनदेखी के चलते इस तरह की घटना हुई।

सबसे पहले पहुंचे विधायक शरद कोल उन्होंने घटना की जानकारी शहडोल कलेक्टर तथा एडिशनल एसपी को दी। जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ.सतेंद्र सिंह तथा एडिशनल एसपी श्रीमती प्रतिमा मैथ्यू घटनास्थल पर पहुंची।

दोपहर करीब 3:00 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन कंप्लीट करने के बाद कलेक्टर द्वारा खदान को समतल करवाया गया।

विधायक शरद कोल द्वारा इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी गई, उन्होंने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि दी तथा तत्काल मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा की गई।

06 death 04 injured from touching quarry
06 death 04 injured from touching quarry

घटना काफी दु:खद है, मैं खुद मौके पर गया था, इस मामले में दोषी जनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, दुर्घटना में 06 लोगों की मौत हुई है तथा चार घायल हुए हैं।
डॉ.सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर शहडोल।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर