पंडित एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय और चिकित्सा महाविद्यालय में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने कमिश्नर ने दिए निर्देश।

पंडित एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय और चिकित्सा महाविद्यालय में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने कमिश्नर ने दिए निर्देश।

शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।

कमिश्नर ने की शिक्षा संस्थानों में अधोसंरचना विकास कार्यां की समीक्षा।

The commissioner has given instructions to ensure drinking water and electricity in the university of pandit sn shukla and the medical college.
The commissioner has given instructions to ensure drinking water and electricity in the university of pandit sn shukla and the medical college.

शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल ने पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल एवं चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में समुचित विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, करने के निर्देश देते हुए कहा है कि चिकित्सा महाविद्यालय एवं पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय तक पहुँच मार्गों की समुचित मरम्मत की जाए तथा छात्र छात्राओं के चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल और पंड़ित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय तक आवागमन के लिए परिवहन सुविधाओं का विस्तार किया जाए।

छात्र-छात्राओं के लिए शहडोल नगर सेे चिकित्सा महाविद्यालय और पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय तक पंहुचाने के लिए बसों सहित अन्य साधनों की व्यवस्था की जाए।

कमिश्नर ने ये निर्देश कमिश्नर कार्यालय में आयोजित शिक्षण संस्थानों में अधोसंरचना विकास कार्याें की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को सभी शिक्षण संस्थानों में समुचित साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था के निर्देश दिए।

बैठक में कमिश्नर ने चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल के ईएनटी विभाग में साउण्ड प्रूफ सिस्टम लगाए जाने की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिस पर डीन चिकित्सा महाविद्यालय ने बताया कि नवनिर्मित भवन के अस्पताल में ईएनटी विभाग में साउण्ड प्रूफ सिस्टम लगाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

बैठक में कमिश्नर ने चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में विभिन्न पदों पर की जा रही भर्ती के संबंध में विज्ञापन प्रकाशित करने सहित अन्य प्रक्रियाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। जिस पर चिकित्सा महाविद्यालय के डीन ने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु प्रोफेसरों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

परीक्षा में लगभग 2 हजार 89 छात्र होंगे शामिल:

बैठक में कुल सचिव पंडित एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय विनय कुमार सिंह ने बताया कि पंडित एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय में 29 जून से 17 जुलाई 2020 तक परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा में लगभग 2 हजार 89 छात्र शामिल होंगे। उन्होंने ने बताया कि छात्र छात्राओं के लिए सेनेटाईजर, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। ऐसे छात्र जिनके मास्क नहीं होंगे उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

परीक्षा के समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जाएगा। जिस पर कमिश्नर ने निर्देश दिए कि पंडित एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की व्यवस्था के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कराएं तथा परीक्षाओं के दौरान सभी महाविद्यालयों में चिकित्सकों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

15 जून को सायं 5 बजे पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में बैठक आयोजित:

कुल सचिव पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल ने जानकारी दी है कि विश्वविद्यालयीन परीक्षा एवं अन्य विषयों पर विचार-विमर्श हेतु विश्वविद्यालय के नवलपुर स्थिति भवन में 15 जून 2020 को सायं 5 बजे से बैठक का आयोजन कुलपति एवं कलेक्टर की उपस्थिति में किया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक, डीन मेडिकल काॅलेज, वनमंण्डलाधिकारी दक्षिण, अपर कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग, पीआईयू लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मुख्य अभियंता विद्युत वितरण कम्पनी, खनिज अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ तथा जिला समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर