वाराणसी। उत्तरप्रदेश पत्रकार परिषद ने पत्रकारों को किया सम्मानित।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वैश्विक महामारी में समाचार संकलन कर जन-जन तक
पहुंचाने वाले दर्जनों पत्रकारों को उत्तरप्रदेश पत्रकार परिषद ने मास्क और सैनिटाइजर देकर किया सम्मानित।
वाराणसी। अस्सी स्थित मोमुछ भवन उत्तरप्रदेश पत्रकार परिषद कार्यालय में परिषद के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री काली शंकर उपाध्याय के नेतृत्व में वाराणसी सहित विभिन्न जनपदों से सदस्य पदाधिकारी, पत्रकारों को परिषद के तरफ से सेनेटाइजर, मास्क देकर किया सम्मानित।
प्रदेश संगठन मंत्री ने बताया की इस वैश्विक महामारी में इस देश का चौथा स्तंभ पत्रकार साथी अपने और परिवार को ना देख कर समाज को समाचार संकलन कर जन-जन पहुंचाने का कार्य करते हैं।
इस वैश्विक महामारी में शासन प्रशासन के द्वारा पत्रकारों को कोई सहयोग नहीं मिलता देख उत्तरप्रदेश पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों द्वारा सैनिटाइजर और मास्क देकर सम्मानित किया।
पत्रकार साथियों ने बोला जब जब किसी पत्रकार के ऊपर कुछ भी होता है तो उत्तरप्रदेश पत्रकार परिषद के पदाधिकारी 24 घंटे खड़े रहते हैं। इस कार्यक्रम के लिए पत्रकार साथियों ने उत्तरप्रदेश पत्रकार परिषद का दिल से सराहना किया।