तीन अमर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। भारत माता मंदिर पर 16 जून 2020 मंगलवार दोपहर 3:30 बजे बनारस वाले मिश्रा जी हरीश मिश्रा के नेतृत्व में चीन द्वारा मारे तीन भारतीय सैनिकों को कैंडिल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
बनारस वाले मिश्रा जी हरीश मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार की विफल विदेश नीति के कारण बॉर्डर पर लगातार भारतीय सैनिक मारे जा रहे हैं।
मोदी जी को शायद अपना ललकारते हुए वो भाषण याद नही है जिसमे वो कहते थे कि हम एक सर के बदले दस सर लाएंगे।
मोदी जी शायद ये भी भूल गए कि उनका सीना 56 इंच का है। सभी देशवासियों में मोदी जी के इस कायरता पर भारी आक्रोश है कि पाकिस्तान चीन के बाद अब नेपाल भी हम पर गोली बरसाने लगा है।
भारत का विश्व पटल पर जो धमक थी वो अब कहीं गुमनामी के आगोश में ना चला जाय। मोदी जी के कार्यकाल में अमर शहीदों के परिजनों को 5-5 करोड़ रुपया तत्काल दिया जाय की माँग के साथ बाबा विश्वनाथ उन शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से कुँवर यादव, आशीष केसरी, वर्तमान छात्र संघ महामंत्री ऋषभ पांडेय, देवी प्रसाद यादव, रंजीत सेठ आदि लोगो ने दुःखी मन से श्रद्धांजलि अर्पित किया।