विधायक ने गाँव में पानी की समस्या से निजात हेतु टैंकरों का वितरण किया।

विधायक ने गाँव में पानी की समस्या से निजात हेतु टैंकरों का वितरण किया।

नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

नागदा तहसील में पड़ रहे गाँव में पिछले कुछ दिनों से पानी की ग्रामीणों को समस्याओं से झूझना पड़ रहा था। जिसकी सूचना विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को मिली और विधायक ने विधायक विकास निधि 2020-2021 से तुरंत निम्नाकित गांवो में पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुवे मदावड़ी, लोहचितारा, पल्याखुर्द, तरोद, नरेडी बेरा, रिगनिया में 9 लाख 42 हजार रुपये की लागत के टेंकर वितरित किये।

The legislator distributed tanks to overcome water problem in the village.
The legislator distributed tanks to overcome water problem in the village.

इस अवसर पर राधे जायसवाल, निज सचिव स्वरूपनारायण चतुर्वेदी, नारायण मण्डवलिया, राजू परमार, कैलाश मालवीय मदावड़ी, सुरेन्द्र गुर्जर मोकडी, राजेन्द्र सिंह लोहचित्तरा, गबर नरेडी बेरा, नमित वनवट, छोटू चौधरी, गुड़ु चौधरी, रमेश चौधरी, सलीम छिपा, मनोज मेहता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। ये जानकारी कांग्रेस कमेटी अध्य्क्ष गोविंद भरावा ने दी।

The legislator distributed tanks to overcome water problem in the village.
The legislator distributed tanks to overcome water problem in the village.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर