नशीली दवाओं के साथ एक महिला सहित तीन गिरफ्तार।

नशीली दवाओं के साथ एक महिला सहित तीन गिरफ्तार।

शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।

आखिर नशीली दवाईयाँ आती कहाँ से हैं।

शहडोल। नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया कि आखिरकार नशा बेचने वाले सौदागर पुलिस के चंगुल में फंस ही गए।

Three arrested including one woman with drugs.
Three arrested including one woman with drugs.

पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से सिरप और गोलियों के खरीद-बिक्री के बिल भी नहीं मिले और न ही वो उपलब्ध करा पाए।

पुलिस ने सिरप और गोलियों को जब्त करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया।

कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में एक महिला और दो युवकों द्वारा नशीली दवाओं की अवैध रूप से बिक्री किया जा रह हैं, जो नशे के रूप में इस्तेमाल की जाती हैं।

कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में टीम का गठन कर आरोपियों को पुरानी बस्ती, नरसरहा डिपो से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुषमा सिंह, हरीश शर्मा उर्फ पिन्टू एवं देवदत्त शुक्ला के पास से 22 नग नशीली गोलियां, 150 नग छोटे इंजेक्शन, 23 नग सिरप, 25 नग बड़े इंजेक्शन, 23 एविल के इंजेक्शन बरामद किये गये हैं।

नशीले पदार्थ की करते थे तस्करी:

खबर है कि कथित आरोपी काफी दिनों से नशे का कारोबार करते थे, साथ ही नशा कोरोबारियों के जरिए इन नशीले पदार्थे की तस्करी की जाती थी।

Three arrested including one woman with drugs.
Three arrested including one woman with drugs.

आरोपियों को पकड़ने में कोतवााली प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक सुभाष दुबे, प्रियंका सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक राकेश बागरी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, हरेन्द्र सिंह, गिरीश मिश्रा, गयाराम, हीरा की भूमिका रही।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर