पर्यटकों के लिए खुले बांधवगढ़ के दरवाजे।

पर्यटकों के लिए खुले बांधवगढ़ के दरवाजे।

विशेष संवाददाता अखिलेश शर्मा

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सोमवार सुबह से पर्यटन पुनः प्रारंभ हुआ। सुबह 12 सफारी में 40 पर्यटक और दोपहर 7 सफारी में 28 पर्यटकों ने भ्रमण किया।

Bandhavgadh open door for the tourists.
Bandhavgadh open door for the tourists.

सफारी वाहनों को सफारी के पूर्व और पश्चात पूर्णतः सेनेटाइज किया गया। काउंटर पर भौतिक दूरी बनाए रखने हेतु चिन्हांकन किया गया।

प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई। सभी कर्मचारियों ने प्रोटोकॉल का पालन कर मास्क धारण किए।

वर्तमान में जंगली हाथियों के विचरण के कारण कोर क्षेत्र में केवल ताला ज़ोन में पर्यटन प्रारंभ किया गया है। एक बार पुनः ताला में रौनक दिखाई दी हालांकि बाकी पर्यटन वर्षों की तुलना में यह कम रही।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर