घंटो से अंधेरे में जावर नगरवासी, बारिश के पूर्व किये गए मेंटिनेंस पर सवाल।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। मानसून पूर्व मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। मेंटेनेंस के नाम पर भीषण गर्मी में लोगों को परेशान किया गया।
अब बारिश में हवा-आंधी आने पर तार टूटने, फॉल्ट होने से बिजली गुल हो रही है। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। वैसे तो मेंटिनेंस के नाम पर लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं लेकिन बिजली कटौती कर आमजन को परेशान कर कैसा मेंटिनेंस किया जाता है।
मेंटिनेंस किस हद तक सही किया जाता है, इसका अंदाजा बार बार फाल्ट तथा बिजली कटौती से लगाया जा सकता है।
कई कार्य भी प्रभावित होते हैं, बिजली बंद होने की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। सबसे ज्यादा परेशानी देखा जाए तो बिजली विभाग की है।
इन दिनों लोगों को बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली बंद होने से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यहां दिन में कई बार बिजली व्यवस्था ठप्प हो रही है और घंटो बन्द रहती है।
बारिश शुरू होते ही ज्यादातर लोग घरों में कैद हो जाते हैं।
ऐसे में सर्वाधिक जरूरत होती है तो वह है बिजली की।
वहीं यदि बिजली गुल हो जाए तो परेशानी आना लाजमी है। बारिश का दौर शुरू होते ही बिजली विभाग के द्वारा पूर्व में घंटो बिजली बंद कर कैसा मेंटिनेंस किया गया उस मेंटिनेंस की पोल खुल रही है।
विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा जावर नगर सहित आसपास के गांवों की आम जनता को मजबूरन भुगतना पड़ रहा है।
जब से बारिश का दौर शुरू हुआ है, तभी से बिजली व्यवस्था की बदतर हालत है।
इन दिनों रोजाना बिजली आपूर्ति ठप होना आम बात हो गई है।