परीक्षा देने आए छात्र छात्राओं को एनएसयूआई ने किया मास्क वितरण।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुँचकर जावर ब्लॉक अध्यक्ष करण भरैवा के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेडे, प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर के आदेश अनुसार परीक्षा देने आए छात्र छात्राओं को कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क का वितरण किया।
साथ ही करण भरैवा ने कहा कि जिस प्रकार से शिवराज जी कोरोना काल में परीक्षाएं ले रहे हैं। वह पूर्ण ठीक नहीं है।
हाल ही में पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा की सोनकच्छ विधानसभा के टोकखुर्द में परीक्षा के चलते एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गयी।
जो बहुत ही शर्मनाक है मुख्यमंत्री जी जिस तरह से परीक्षाओं में लापरवाही बरती जा रही है। हम एनएसयूआई कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे।