शिक्षण समिति ने डाक कर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।
ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।
बैतूल जिले के आमला से कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते जहां सारा देश लॉकडाउन था। जिस कारण से लोग अपने घरों में बंद थे तब भी हमारे देश में जरूरी सेवाएं देने वाले कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे थे।
आराधना मालवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डाक कर्मियों ने भी कोरोना योद्धा की भांति अपने कर्तव्य को निभाया, डाक कर्मियों ने इस कठिन दौर में भी लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचाई।
इसलिए आप सभी सम्मान के हकदार हैं। समिति द्वारा मुख्य डाकघर आमला में पहुंचकर पोस्ट मास्टर पंकज जायसवाल का संस्था की अध्यक्षा आराधना मालवी ने श्रीफल, मास्क और सम्मान पत्र देकर सम्मान किया, साथ ही डाक विभाग के केडी बघेल, नारायन पाटणकर, रूपेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, रमेश कुमार साहू, ओमकार रहड़वे, सुभाष कोडले, शिवप्रसाद कापसे, आनन्द राव देशमुख, मंगर्या वाडकर, नेह पवार, तरीका गन्गारे, मालती साहू, राज सिंह पवार, यादव राव रावत, रघुनाथ डोंगरे, केदारनाथ भाडेकर, गणपति वागदरे, चंद्रभान देशमुख को सम्मानित किया।
समिति सदस्यों द्वारा डाक कर्मियों पर पुष्प वर्षा की गई, कार्यक्रम में संस्था के लक्ष्मण चौकीकर, प्रतिभा राजपूत, अखिलेश गीतकर, उपस्थित थे।