नागदा उपकोषालय यथावत रहेगा, आदेश जारी।
नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।
नागदा जंक्शन। नागदा स्थित उपकोषालय को यथावत नागदा में रखे जाने के आदेश वित्त विभाग द्वारा जारी किये गये हैं।
यह जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि आदेश क्रमांक एफ 5-02/04/2020ई/चार, दिनांक 28 मई 2020 को विभागीय समसंख्यक आदेश द्वारा प्रदेश के स्थापित 10 उपकोषालय को समाप्त करने के आदेश जारी किये गये थे।
जिसमें नागदा उपकोषालय का नाम भी था। विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने कहा कि नागदा नगर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वर्षों से संचालित नागदा उपकोषालय यथावत रखने हेतु तत्काल मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, प्रमुख सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर तथा जिला कोषालय अधिकारी को पत्र लिखकर यथावत रखने की मांग की गई थी।
Read: Betul: स्कूल में परीक्षा के Paper लेकर जा रहे शिक्षकों की कार रास्ते में ही पलटी
Also Read: Bhiwandi: Coronavirus के मरीज़ों की प्रतिदिन बढ़ती संख्या से मचा है कोहराम
वित्त विभाग द्वारा अपने पूर्व में जारी आदेश क्रमांक एफ 5-02/04/2020ई/चार को संशोधित करते हुए दिनांक 05/06/2020 को आदेश जारी कर पूर्व में जारी आदेश के सरल क्रमांक 09 पर अंकित नागदा उपकोषालय को पूर्ववत्त संचालित रखा जाता है का आदेश जारी किया गया है।
विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने यथावत आदेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, प्रमुख सचिव का आभार व्यक्त किया है।