सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय द्वारा सौंपा ज्ञापन।
सोहागपुर से आदाब खान की रिपोर्ट।
सोहागपुर होशंगाबाद। न्यूज़ 18 इंडिया पर प्रसारित होने वाले डिबेट शो आर-पार में एंकर अमीश देवगन द्वारा सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें ”चिश्ती लुटेरा” एवं ”चिश्ती आक्रांता” जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया।
इस डिबेट शो की वीडियो को 15 जून 2020 को न्यूज़ 18 इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसमें सूफी संत ख्वाजा साहब पर किए गए आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग को देखा, सुना जा सकता है।
जिससे उनके मानने वाले करोड़ो हिन्दू-मुस्लिम अकीदतमंदों को ठेस पहुँची है। सभी में आक्रोश व्याप्त है, इसी को लेकर आज मुस्लिम समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप गया।
सोहागपुर थाने पहुंचकर FIR भी दर्ज़ कराई गई एवं ज्ञापन के माध्यम से नगर के मुस्लिम समाज द्वारा न्यूज एटिन इंडिया चैनल के डिबेट शो आर-पार पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाने एवं उस शो की वीडियो को न्यूज एटिन इंडिया के युटुब चैनल से हटाया जाने की मांग सभी अक़ीदतमन्दों ने की है।
Read: Betul: स्कूल में परीक्षा के Paper लेकर जा रहे शिक्षकों की कार रास्ते में ही पलटी
Also Read: Bhiwandi: Coronavirus के मरीज़ों की प्रतिदिन बढ़ती संख्या से मचा है कोहराम
आपको बताते चलें कि राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा साहब के अनुयायी पूरे विश्व में मौजूद हैं। आपके मानने वालों में सभी धर्म के लोग शामिल हैं। इस दरबार में विगत वर्ष स्वयं महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी भी दर्शन कर चुके हैं, साथ ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शासन-प्रशासन के नुमाइंदे, राजनेता, फिल्म अभिनेता दर्शन के लिए जाते रहते हैं। यह दुनिया भर के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है।
ज्ञापन सौपने में हाजी अब्दुल रशीद, हाजी मोहम्मद हुसैन, मौलाना मुमताज आलम निजामी, कारी मोहम्मद अली, मौलाना अरशद अली, शेरखान अधिवक्ता, मुन्ना खान, जाहिद खान, मोहम्मद इरफान, शेख एहसान, अमजद हुसैन, मुस्मुताक बाबा, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष वसीम खान, सोनू उद्दीन, आदाब खान, जुनैद खान, शेख राजा, एहसान खान सहित अन्य शामिल हुए।