आम आदमी पार्टी प्रतिनिधि मण्डल ने फीस वृद्धि को लेकर मुख्यमन्त्री के नाम सौंपा पत्रक।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। कचहरी स्थित जिला मुख्यालय पर 17 जून बुधववार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया।
एसी स्थिति में निजी स्कूलों द्वारा बच्चों से फीस वसूला जा रहा है, जबकि अभिभावक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बताया की लोगों को परिवार चलाने का संकट है। इसलिए हम मांग करते हैं कि बच्चों की तीन माह की फीस माफ की जाये।
निजी स्कूल हर वर्ष फायदे में रहते हैं। ऐसे में पूर्व की बचत से निजी स्कूलों के टीचर और अन्य कर्मचारियों को पूरी सैलरी दी जाय। कैलाश पटेल ने कहा की प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की पाठ्यक्रम की किताब द्वारा ही पढ़ाया जाये।
छोटे बच्चों की ऑनलाइन क्लास पर रोक लगाई जाये क्योंकि यह सिर्फ फीस वसूलने का माध्यम है। इससे बच्चों का कोई भला होने वाला नहीं है। सभी निजी स्कूलों में अभिभावक संघ का गठन किया जाये।
बिना अभिभावकों की सहमति से प्रति वर्ष फीस बढ़ाने की प्रक्रिया पर रोक लगायी जाना चाहिए। सोशल मीडिया प्रदेश टीम के रमेश पटेल ने कहा कि निजी स्कूलों की तीन वर्ष की बैलेन्स सीट की जांच करायी जाये।
प्रदेश में कोरोना वायरस पर जब तक पूरी तरह से नियन्त्रण न हो जाये, तब तक स्कूलों को खोलने पर रोक जारी रखा जाय।आम आदमी पार्टी जनहित में आपसे समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी आदेश दिये जाने की मांग करती है।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, सोशल मीडिया प्रदेश टीम से श्री रमेश पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य गुलाब सिंह राठौर जी, विधान सभा उपाध्यक्ष उत्तरी धीरज पटेल एवं विधान सभा कार्यकारिणी सदस्य भोलानाथ पटेल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।