मुंगेली। अंग्रेजी माध्यम स्कूल माॅडल स्कूल के रूप में होगी विकसित, सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ।

मुंगेली। अंग्रेजी माध्यम स्कूल माॅडल स्कूल के रूप में होगी विकसित, सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ।

मुंगेली से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

मुंगेली। कलेक्टर पीएस एल्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में इस शिक्षा सत्र से जिला मुख्यालय के दाऊपारा स्थित उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन हेतु नगर के जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न की गई।

The English medium school will be as model school. developed, start all the necessary preparations.
The English medium school will be as model school. developed, start all the necessary preparations.

बैठक में प्रमुख रूप से राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप वर्तमान में संचालित हिन्दी माध्यम के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मुंगेली शहर या आस-पास के शासकीय स्कूलों में स्थानांतरित किये जाने हेतु आवश्यक विचार विमर्श किया गया। इस संबंध में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किया गया।

    The English medium school will be as model school. developed, start all the necessary preparations.The English medium school will be as model school. developed, start all the necessary preparations.

बैठक में कलेक्टर एल्मा ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल को जिले के माॅडल स्कूल के रूप में विकसित करने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल हेतु विद्यालय में सभी आवश्यक अद्योसंरचना के गुणवत्तापूर्ण विकास हेतु कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है।

The English medium school will be as model school. developed, start all the necessary preparations.
The English medium school will be as model school. developed, start all the necessary preparations.

स्कूल में अध्यापन कक्ष, फर्नीचर, प्रयोगशाला, उपकरण एवं पुस्तकालय का निर्माण उच्च स्तर पर किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने बताया कि विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 20 जून से प्रारम्भ होगी। इसके साथ ही 15 जुलाई से सभी कक्षाओं के वर्चुअल कक्षायें प्रारंभ हो जाएगा।

अंग्रेजी माध्यम स्कूल हेतु शासन स्तर से प्राचार्य की नियुक्ति कर शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। आवश्यकतानुसार शिक्षकों की संविदा भर्ती हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष संतूलाल सोनकर, उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, पार्षद रोहित शुक्ला, मीडिया की ओर से योगेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, सैयद वाजिद, निखिलेश लाल, नईम खान सहित जिला मिशन समन्वयक व्हीपी सिंह, एमआईएस प्रशासक एके सोनी, प्राचार्य रजनीश उपाध्याय, खण्ड स्त्रोत समन्वयक मुंगेली डीसी डाहिरे उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर