ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ के लिए अपशब्द कहने पर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।
मुलताई से अफ़सर खान की रिपोर्ट।
मुलताई। नगर के जागरूक समाजसेवी हमदर्द ग्रुप के साथियों ने अनुवीभागीय अधिकारी मुलताई को राष्ट्रपति के नाम न्यूज़ इण्डिया 18 के एंकर अमिष देवगन पर कार्यवाही की जाने तथा न्यूज़ चेनल पर धार्मिक डिबेट बंद किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि माँ ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में सभी धर्म के लोग आपस में मिल-जुल कर रहते हैं। यहाँ सदियों से अमन चैन भाई चारा कायम है लेकिन आज कल कुछ न्यूज़ चेनल वाले दिन-रात धार्मिक डिबेट करा कर सभी धर्मो का अपमान कर, धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं।
डिबेट में अलग-अलग धर्म के लोगों को बुला कर चेनल पर डिबेट कराते हैं। डिबेट में धर्मो के बीच भेद-भाव कर साम्प्रदायिक भावना को भड़काने का कार्य कर रहे हैं, जो निंदनीय है।
न्यूज़ इण्डिया 18 पर एंकर अमिष देवगन ने ,एक डिबेट सुल्तान-ए-हिन्द गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ की शान में गुस्ताखी कर उन्हें अपशब्द कहे जिससे उनके चाहने वाले लोगों एव उनके मुरीद, हिन्दू मुस्लिम भाइयों की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुँची है, जोकि भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब की ख़िलाफ़ है।
इस अवसर पर पाशा खान, कुलदीप पहाड़े, अलताफ अहमद, राजू जैन, शेख तौफीक, कासिम खान, राजेश खडसे, अफसर खान, फरहान पठान, राजू पवार, आरिफ शेख, मोहम्मद अयाज़, दिनेश भाई, शहीद भाई, ऐहफज शाह, आदि मौजूद रहे।