शहर में विभिन्न जगहों पर जलजमाव से बिफरे विधायक।

शहर में विभिन्न जगहों पर जलजमाव से बिफरे विधायक।

छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।

नगर आयुक्त से पूछा जलजमाव के जिम्मेदार क्या जनप्रतिनिधि ही होंगे। नगर आयुक्त को पुलिस लाइन के पास ले जाकर ऑन द स्पॉट समस्या दिखाई। नगर निगम से पूछा क्या इसके जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हैं।

A legislator with water deposits in various places in the city.
A legislator with water deposits in various places in the city.

शहर के जलजमाव वाले हिस्से को अविलम्ब जलजमाव से मुक्त करने का दिया निर्देश। लगातार शहर में कुछ खास इलाकों में जलजमाव की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक डॉ.सीएन गुप्ता एक्शन मोड में दिखे।

सबसे पहले विधायक ने नगर आयुक्त के साथ नगर निगम में पुल निर्माण के कार्यपालक अभियंता अरविन्द कुमार, बुडको के कार्यपालक अभियंता श्याम सुन्दर पंडित और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।

विधायक ने शहर के उन सभी जगहों का जिक्र किया जहाँ जलजमाव रहता है।

इस दौरान विधायक ने अधिकारीयों से कहा की आप लोगों ने एक दूसरे पर दोषारोपण करके शहर को नरक बना दिया है। शहर की उन्नति के लिए अगर बुडको और पुल निर्माण निगम कार्य करवा रहा है तो जहाँ जहाँ काम से रुकावट आकर नाला जाम हो रहा है। उसको क्यों छोड़ दिया जा रहा है।

A legislator with water deposits in various places in the city.
A legislator with water deposits in various places in the city.

इस पर सभी विभाग मिलकर काम क्यों नहीं कर रहै।विधायक ने कहा की पुलिस लाइन हो, गुदरी बाज़ार, थाना रोड, दलदली बाज़ार आखिर वहां के लोगों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने का प्रयत्न क्यों नहीं हो रहा है।

शहर के हर इलाके में यही समस्या है। खनुवा नाला निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी विधायक ने दिया। पुल निर्माण के अभियंता को निर्देशित करते हुए विधायक ने कहा की आपके काम से जहाँ भी नाला का मार्ग अवरुद्ध हो रहा है अपने कर्मियों से उसको अविलंब उसी समय ठीक कराये ताकि लोगों को अपने ही घर से निकलने में जलजमाव कारण न बने।

विधायक ने स्पष्ट निर्देश देते हुए अधिकारीयों को कहा की जलजमाव की समस्या के लिए लोग सीधे जनप्रतिनिधि, विधायक सांसद को दोषी मानते हैं जो आप सभी के लचर कार्य का नतीजा है, जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अतः आपसी तालमेल से विभाग कार्य करें और जनसुविधा पर ध्यान दें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर