भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत पर नागदा कांग्रेस पार्टी ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका।
नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।
भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत पर कांग्रेस पार्टी द्वारा आक्रोश जताते हुए गुरुवार दोपहर 3:00 बजे गुर्जर मोहल्ले चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका। चीनी राष्ट्रपति मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेसियों ने चीनी सामान नहीं खरीदने का आह्वान आमजन से किया।
दोपहर 3:00 बजे जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गोस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा सैनिकों की शहादत के विरोध में पुतले का दहन किया गया कर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर गोस्वामी ने कहा कि चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए कायराना हमले की हम निंदा करते हैं।
आज सारा देश प्रधानमंत्री के साथ एकजुट होकर खड़ा है। हम प्रधानमंत्री से आह्वान करते हैं कि सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए आमजन चीन के प्रति आक्रोश को ध्यान में रखते हुए चीन को करारा जवाब दिया जाए।
इस अवसर पर प्रमोद चौहान, ओमप्रकाश मोर्य, अमित राठौर, स्वदेश क्षत्रिय, अरुण जायसवाल, जगदीश मालवीय, भूपेन्द्र तरावट, जितेन चौहान, अच्छा सोलंकी, लालू कुशवाहा आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।