स्वास्थ्य टीमों द्वारा बफर जोन में किया जा रहा सर्वे कार्य।

हरदा 18 जून 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि हरदा शहर के मानपुरा, खेड़ीपुरा एवं श्रीधाम कॉलोनी में बनाए गए कंटेन्मेंट एरिया तथा इनसे लगे बफ़र ज़ोन में स्वास्थ्य टीमों द्वारा लगातार सर्वे कार्य किया जा रहा है।

- Survey work being done in the buffer zone by health teams.
गुरुवार को मानपुरा के बफ़र जोन में 4 टीमों के द्वारा सर्वे कार्य किया गया, 59 घरों में 407 व्यक्तियों का सर्वे किया गया। मानपुरा के कंटेन्मेंट एरिया में एक टीम द्वारा फॉलोअप कार्य किया गया। जिसमें 51 घरों के 288 व्यक्तियों का फॉलोअप किया गया।
सभी व्यक्तिओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु त्रिकटु काढ़ा दिया गया। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को भी त्रिकटु काढ़ा दिया गया।
सर्वे के दौरान डॉ.शैलेंद्र सिंह राजपूत द्वारा कंटेन्मेन्ट एरिया में कार्यरत सभी विभाग के कर्मचारियों की काउंसलिंग की गई एवं समझाईश दी गई।