साल भर बीतने के बावजूद नहीं मिल रही वृद्धा, विधवा पेंशन: इंजीनियर राहुल कुमार सिंह।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
बनारस में समाज कल्याण विभाग की लापरवाही बनी परेशानी का सबब। कोरोना महामारी के समय आर्थिक तंगी से जूझ रहे कई वृद्ध, निराश्रित भूखमरी के कगार पर। क्रांति फाउंडेशन द्वारा प्रशासन से जल्द से जल्द कार्यवाई की मांग।
वाराणसी। एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं इस महामारी के समय बनारस में समाज कल्याण विभाग की लापरवाही के कारण कई परिवार ऐसे हैं जिनकी आर्थिक तंगी ने उन्हें भूखमरी के कगार पर ला दिया है।
क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राहुल कुमार सिंह आज ऐसी ही महिलाओं से मिले तथा उनकी समस्याएं सुनी। किरहिया क्षेत्र में स्थित कालूबीर मंदिर पर इकठ्ठा हुई महिलाओं ने श्री सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र में कई महिलाओं ने वृद्धा, विधवा पेंशन के फार्म साल भर पहले भरे थे परंतु न तो आज तक कोई पेंशन मिली न ही कोई अधिकारी उनकी सुध लेने आया।
महिलाओं ने अपने भरे हुए फार्म की प्रतियां दिखाते हुए बताया कि इस कोरोना महामारी के समय तो घर के हालात और बिगड़ गये हैं। जिसके कारण तमाम परिवार भूखमरी के कगार पर हैं।
अपनी व्यथा सुनाते हुए स्थानीय निवासी जगदम्बा देवी बताती हैं कि पति की मृत्यु के उपरांत घर के हालात ठीक नहीं थे तो उन्होने विधवा पेंशन का फार्म पिछले वर्ष भर दिया। उन्होंने सोचा था कि पेंशन के पैसों से थोड़े हालात सुधरेंगे परंतु आज तक उन्हे पेंशन का इंतजार है।
एक अन्य महिला गीता देवी के अनुसा
र कई वर्ष पहले उन्होंने विधवा पेंशन का फार्म भरा था परंतु उन्हे कोई पेंशन आज तक नहीं मिली। कई वर्ष बीत जाने पर तथा पेंशन न मिलने पर उन्होंने पिछले वर्ष मई में फिर से फार्म भरा परंतु विभाग ने यह कहकर उन्हे लौटा दिया कि आपका फार्म कई वर्षों पहले भरा जा चुका है इसलिए अब दुबारा फार्म स्वीकार नहीं किया जायेगा।
जबकि गीता देवी कहती हैं उन्हे आज तक कोई पेंशन मिली ही नहीं। ये कहते हुए उन्होंने कहा कि पुराने फार्म पर जब उन्हें कोई पेंशन नहीं मिली तथा समाज कल्याण विभाग नया फार्म भरने पर उनका फार्म अस्वीकार कर दे रहा है तो थकहार कर वो बैठ चुकी हैं।
बिल्कुल यही स्थिति एक अन्य महिला सावित्री देवी की भी है।इसके अलावा राधिका देवी, पार्वती देवी, माया देवी, लल्लू प्रसाद जैसे तमाम लोग हैं जिनका आवेदन बिल्कुल ठीक होने के बावजूद तथा फार्म भरने के बाद कई महीने गुजर जाने के बावजूद आज तक कोई वृद्धा अथवा विधवा पेंशन नहीं मिली।
इंजीनियर राहुल कुमार सिंह के अनुसार समाज कल्याण विभाग की लापरवाही के कारण ये सब हो रहा है तथा इस विषय पर प्रशासन को गंभीर होना पड़ेगा। नहीं तो कई वृद्ध, निराश्रित इस कोरोना महामारी काल में भूखमरी से दम तोड़ देंगे। श्री सिंह ने मांग करते हुए कहा कि जिलाधिकारी तुरंत इस विषय पर संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच का आदेश दें तथा जल्द से जल्द आवेदकों को उनकी पेंशन दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करें।