डेयर टू हेल्प सोसाइटी संस्था ने पौधारोपण कर लोगों में दिया संदेश पेड़ सें ही जीवन सुरक्षित हैं।

डेयर टू हेल्प सोसाइटी संस्था ने पौधारोपण कर लोगों में दिया संदेश पेड़ सें ही जीवन सुरक्षित हैं।

वाराणसी सें सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी। डेयर टू हेल्प सोसाइटी संस्था द्वारा शनिवार को स्वयंवर लॉन, चौकाघाट में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें संस्था द्वारा 25 पौधे लगाये गए और उसी के माध्यम से लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की गयी कि पेड़ लगाने से हमारे जीवन में क्या क्या फायदा हो सकता है और पेड़ लगाना कितना महत्वपूर्ण है।

The term 'dear to help society society' has protected life from trees by a plantation message.
The term ‘dear to help society society’ has protected life from trees by a plantation message.

संस्था के पदाधिकारियों ने बताया की उनके द्वारा जगह जगह पर जाकर पौधरोपण किया जाता रहा है।

The term 'dear to help society society' has protected life from trees by a plantation message.
The term ‘dear to help society society’ has protected life from trees by a plantation message.

इसी प्रकार शनिवार को भी पौधारोपण किया गया चूंकि बारिश के मौसम में पेड़ जल्द से जल्द लग जाते हैं। जिसमें की समी, बेली, तुलसी, अजमोद, गिलोय, स्टेविया, सूरजमुखी इत्यादि पौधों का रोपण किया गया।

The term 'dear to help society society' has protected life from trees by a plantation message.
The term ‘dear to help society society’ has protected life from trees by a plantation message.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक कौशिक अग्रवाल, कौस्तुभ अग्रवाल, योगेश वर्मा, सोनू रिजवी, अमित सेठ, पीयूष शाह, विशाल गुप्ता, इएमओ अजय कुमार, अभिषेक, आकाश गुप्ता और डेयर टू हेल्प सोसाइटी के सभी लोग उपस्थित रहे।

The term 'dear to help society society' has protected life from trees by a plantation message.
The term ‘dear to help society society’ has protected life from trees by a plantation message.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर