गड्ढे व दलदल में तब्दील हुआ एनएच 29 मार्ग।

गड्ढे व दलदल में तब्दील हुआ एनएच 29 मार्ग।

गोरखपुर से देवब्रत पाण्डेय की रिपोर्ट

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एनएच 29 पर धान की रोपाई कर किया विरोध प्रदर्शन।

निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 29 का इस समय बद से बदतर हालात है। लोगों का चलना दूभर हो गया है। पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से सड़क गड्ढे और दलदल में तब्दील हो गई है।

Nh29 routes converted into pits and swamps.
Nh29 routes converted into pits and swamps.

जिससे रोज दोपहिया साइकिल सवार गिर रहे हैं और घायल हो रहे हैं। मिट्टी से बने दलदल की वजह से कई जगहों पर ट्रक भी फंसे हुए हैं।

Nh29 routes converted into pits and swamps.
Nh29 routes converted into pits and swamps.

भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीचंद शुक्ला जिला अध्यक्ष श्रीचंद्र शुक्ल के नेतृत्व में जंगल दिर्घन के सामने बद से बदतर हुआ राजमार्ग 29 पर धान रोप कर विरोध प्रदर्शन किया।

Nh29 routes converted into pits and swamps.
Nh29 routes converted into pits and swamps.

जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की। लक्ष्मीचंद शुक्ला ने बात करते हुए कहा कि अगर सड़क जल्द से जल्द दुरुस्त नहीं हुई तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस दौरान लक्ष्मी शंकर यादव, आलोक सिंह, अखिलेश विश्वकर्मा, चंद्रभान विश्वकर्मा, रणधीर यादव, राममिलन पासवान, धीरेंद्र, विनय, विजय, उमेश, मृत्युंजय आदि उपस्थित रहे ।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर