छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा 10वीं 12वीं का परिणाम होगा घोषित।

छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा 10वीं 12वीं का परिणाम होगा घोषित।

कोरिया से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम 23 जून को सुबह 11:00 बजे घोषित किया जाएगा। परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसिंह साय टेकॉम जारी करेंगे।

There will be result of 10th 12th declared by chhattisgarh board.
There will be result of 10th 12th declared by chhattisgarh board.

परिणाम देखने के लिये जागरण josh.com की वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।

10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में करीब सवा सात लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार दसवीं बोर्ड परीक्षा में बच्चों को वोकेशनल कोर्स के लिए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

वहीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सिर्फ भूगोल विषय के लिए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे।
परीक्षार्थियों को मिलेगा इतना कृपांक। विद्यार्थियों को अधिकतम कृपांक 20 मिलेगा।

इसके अलावा खेलकूद में बच्चों को बोनस अंक दिया जाएगा। किसी भी विषय में अधिकतम 10 प्रतिशत कृपांक दिए जा सकेंगे। उदाहरण के लिए 100 अंकों के प्रश्न पत्र में अधिकतम 10 अंक, 75 अंकों के प्रश्न पत्र में अधिकतम आठ अंक, 25 अंक के प्रायोगिक प्रश्न पत्र में दो अंक का कृपांक दिया जाएगा।

There will be result of 10th 12th declared by chhattisgarh board.
There will be result of 10th 12th declared by chhattisgarh board.

इसी अनुक्रम में व्यावसायिक परीक्षा हाईस्कूल पाठ्यक्रम के लिए उसके अधिभार के अंक का 10 प्रतिशत कृपांक दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कल होंगे घोषित, बोर्ड ने दिया अपडेट।

छत्तीसगढ़ बोर्ड शिक्षा मंडल 10 वी और 12वीं रिजल्ट 2020: ऐसे चेक करें। छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं। लॉग-इन करने के लिए अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स एंटर करें। कक्षा 10 के लिए अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करें।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं के लिए यह है बोनस अंक का नियम। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं में एनसीसी में मावलंकर शूटिंग कैंप, थल सेना कैंप, वायु सेना, नौसेना कैंप में सफलतापूर्वक हिस्सा लेकर प्रमाण पत्र हासिल करने वाले छात्रों को 15 अंक और डीकैट कैंपों तक पहुंचने वाले छात्रों को 10 अंक बोनस के रूप में दिया जाता है।

खेलकूद में राज्य स्तर पर 10, राष्ट्रीय स्तर पर 15 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 अंक, एनसीसी में आरडी परेड, मावलंकर शूटिंग, वायु सैनिक, नौसेना कैम्प और थल सेना कैम्प के लिए 15 अंक, डी कैट में 10 अंक, एनएसएस में आरडी परेड में 15 अंक मिलते हैं।

छत्तीसगढ़ बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को अक्सर खेल के कारण अपना ज्यादा समय खेल के लिए ही गुजारना पड़ता है, लिहाजा इस मामले में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बोनस अंक देने की योजना चलाई जा रही है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर