भिवंडी में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी।

भिवंडी में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी।

भिवंडी से मुस्तकीम खांन की रिपोर्ट।

एक दिन में मिले 77 नये मरीज संख्या पहुँची 3966 पर।

वहीं भिवंडी शहर और ग्रामीण परिसर में कुल 161 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

77 new patients found in a day reached 3966.

शहर में 30 और ग्रामीण परिसर से 47 कुल 77 मरीज आज मिले।

भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लगातार कहर मचा रहा हैं। दिन प्रतिदिन मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हो रही हैं। वही पर प्रतिदिन मौतें होने से नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ है.लगभग 100 दिनों से ज्यादा लोग अपने अपने घरों में कैद होने पर भी शासन व प्रशासन ने इस वैश्विक महामारी पर रोक लगाने में असमर्थ साबित हुई है।

भिवंडी शहर महानगर पालिका की स्थिति :

आज 07 जुलाई सोमवार 30 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ की संख्या 2437 पर पहुँच चुका हैं.जिसमें आज 00 मरीज़ की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 120 पर पहुँचा हैं.इसके साथ ही आज 35 लोग उपचार के दरम्यान ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये जाने से ठीक होने की संख्या 1302 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 1015 लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं.इसके साथ 115 जगहों को पालिका प्रशासन ने कंटनमेट जोन घोषित किया है.नदीनाका परिसर से 02 मरीज मिले जिनमें 01 पुरुष 01 महिला का समावेश है। नवी बस्ती 01 पुरुष 01 महिला,भाग्य नगर 04 पुरुष, पदमानगर 01 पुरुष, अंजूर फाटा 01 पुरुष 02 महिला,आजमीनगर 01महिला, ईदगाह रोड 01 पुरुष, संगमपाडा 05 पुरुष 04 महिला,गैबीनगर 01 पुरुष, मिल्लतनगर 01 पुरुष 01 महिला, कामतघर 04 पुरुष संक्रमित हुए है। वही पर गायत्रीनगर,शांतिनगर, अवचित पाडा, भंडारी कंपाउड परिसर से एक भी नहीं मरीज मिले है। आज कुल 30 नये मरीज़ मिले है.जिनमें 20 पुरुष 10 महिला शामिल हैं। 

भिवंडी ग्रामीण परिसर की स्थिति:

ग्रामीण क्षेत्र में आज 47 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 1529 पर पहुँचा हैं.जिनमें आज 00 मरीज़ की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 41 पर पहुँचा हैं।  उपचार लेने वाले की संख्या 1031 पर है, वही पर उपचार के दरम्यान 457 लोग ठीक हो चुके है.161 लोगों को होम कोरंटाईन व 574 लोगो को कोरंटाइन किया गया है. इसके साथ ही 194 जगहों को कंटनमेट जोन घोषित किया गया है.

दिवा अंजूर कार्यक्षेत्र 10, खारबांव 17,चिबींपाडा 05,कोन 09, पडघा 03 व अनगांव 03 कुल 82 मरीज आज मिले। 

ठाणे जिला के भिवंडी में कुल मरीजों की संख्या 3966 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 1759 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.161 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 2046 लोगो का उपचार चल रहा है

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *