MadhyaPradesh News: जिला स्‍तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक हुई आयोजित

जिला स्‍तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक हुई आयोजित।

प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को तीन-तीन एफपीओ बनाने हेतु लक्ष्य निर्धारित।

हरदा 10 जुलाई 2020/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कृषक उत्पादन संगठनों की जिला स्‍तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषक उत्पादक संगठन-एफपीओ के निर्माण एवं विकास पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि एफपीओ किसानों का समूह है जो कि एक पंजीकृत संस्था हो, यह इसलिये बनाई जाती है ताकि कृषि और संबद्ध क्षेत्र में उत्पादन और मार्केटिंग में आर्थिक स्तर का सामुहिक लाभ लिया जा सके। एफपीओ का मुख्य उद्देश्य कृषकों को उत्पादकता बढ़ाने के लिए कुशल, लागत प्रभावी और स्थायी संसाधन के उपयोग को और बेहतर रिटर्न के लिये तरलता और बाजार से लिंकेज करना है।

MadhyaPradesh News: District level monitoring Committee Meeting held. (Photo Source : Agnichakr Live News).

बैठक में बताया गया कि एफपीओ के अंतर्गत सदस्यों को बीज, उर्वरक, कीटनाशक जैसे गुणवत्तापूर्ण आदानों की आपूर्ति कम थोक दरों पर उपलब्ध कराना, उत्पादन और उत्पादन के बाद मशीनरी टिलर, स्प्रिंकलर सेट, कम्बाईन हार्वेस्टर आदि सदस्यों को किराये पर उपलब्ध कराना जिससे प्रति ईकाई लागत कम हो। मूल्य संवर्धन सुविधा, उच्च आय वाली गतिविधियां जैसे बीज उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन आदि सम्मिलित है। बैठक में बताया गया कि आरंभिक रूप से देश भर में दस हजार नए कृषक उत्पादक संगठन आने वाले पॉंच वर्ष में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कृषक उत्पादक संगठन को वित्तीय सहायता अधिकतम रूपए 18 लाख प्रति कृषक उत्पादक संगठन होगी, जो कि प्रत्येक उत्पादक संगठन के निर्माण से 3 वर्ष की अवधि के लिए रहेगी। कृषक उत्पादक संगठनों को इस योजना के अंतर्गत मैचिंग इक्विटी ग्रांट सपोर्ट का भी प्रावधान किया गया है जो कि दो हजार प्रति किसान सदस्य होगी और अधिकतम 15 लाख रूपये प्रति कृषक उत्पारदन संगठन रहेगी।

MadhyaPradesh News: District level monitoring Committee Meeting held. (Photo Source : Agnichakr Live News).

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को तीन-तीन एफपीओ बनाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किये हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि इस हेतु तीन सौ सक्रिय सदस्य लें, जिनको कृषि कार्य की समझ हो और इस कार्य में रूचि रखते हों। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि योजना के लिये लोगों को जागरूक करें। इस हेतु उन्हें योजना का लाभ बतायें। शासन आपको सीमित समय तक सहयोग कर सकता है, उसके बाद आपको स्वयं कार्य करना होगा। बैठक में कमोडिटी वाईज एफपीओ के निर्माण एवं अप्रवासी श्रमिकों के विकास पर चर्चा की गई।

MadhyaPradesh News: District level monitoring Committee Meeting held. (Photo Source : Agnichakr Live News).
MadhyaPradesh News: District level monitoring Committee Meeting held. (Photo Source : Agnichakr Live News).

Read:  Madhya Pradesh News: रवि मकोड़े बने Tent Union संभाग प्रभारी

Also Read:  Chhattisgarh News: अंबिकापुर में जल्द लागू होगा Lockdown

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव, उप संचालक कृषि श्री एमपीएस चन्द्रावत, नाबार्ड जिला प्रबंधक श्री खालिद अंसारी, एफपीओ प्रतिनिधि एवं कृषि से संबद्ध विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *