पढ़ाई तुंहर दुआर को सफल बनाने प्रेमनगर ब्लॉक के शिक्षक कर रहे हर सम्भव प्रयास।
छत्तीसगढ़ से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।
प्रेमनगर। छत्तीसगढ़ राज्य में अभी विद्यालय के लिए सामान्य स्थिति बनना संभव नहीं है। लॉक डाउन फिर हो गया है। इसके बावजूद शिक्षकों में छात्रहित निरंतर जारी है और लगातार प्रतिदिन वर्चुअल क्लास ले रहे हैं।
गौरतलब है कि लॉकडाउन की स्थिति में शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने हेतु छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई तुंहर दुआर ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है ताकि राज्य के छात्र लॉक डाउन के समय में भी शिक्षा से वंचित न हो।
प्रेमनगर विकासखण्ड के समस्त संकुल के अंतर्गत आने वाले अधिकांश शिक्षक नियमित क्लास ले रहे हैं। कोटेया, विंध्याचल, महेशपुर, कंचनपुर, भगवानपुर, प्रेमनगर, चन्दननगर, बकालो, महंगई, तारा, सलका, उमेश्वरपुर और नवापारा कलां संकुल के प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक के शिक्षक सक्रिय रूप से पढ़ई तुँहर दुआर पोर्टल में वर्चुअल क्लास बनाकर ऑनलाईन पढ़ा रहे हैं।
प्रेमनगर पढ़ई तुँहर दुआर के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव को ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र शा0 पू0 मा0 शा0 कालीपुर में पदस्थ शिक्षक मनोज कुमार पाटनवार ने बताया कि मैं लगातार बच्चों की क्लास ले रहा हूँ। मेरे क्लास में 60 से ज्यादा बच्चे हो चुके हैं। जिसमें पूरे राज्य के बच्चे शामिल होते हैं, मेरे छात्र इस समय रोपाई के दौरान भी क्लास समय में जुड़कर पढ़ाई करते हैं।
इसी प्रकार आगे ब्लॉक के दूसरे छोर दूरस्थ अंचल महेशपुर हाई स्कूल के व्याख्याता मृत्युंजय पाण्डेय ने बताया कि हमारे सभी शिक्षक पोर्टल पर नियमित क्लास ले रहे हैं और बहुत छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।
गौरतलब है कि लॉकडाउन काल से ही शिक्षकों द्वारा विद्यालय स्तर पर व्हाट्सएप समूह बनाकर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराकर ,ऑनलाइन कक्षाओं हेतु प्रेरित किया जाता रहा है।
शुरुआत में पालक साधन व जानकारी के अभाव में छात्रों की पढ़ाई की ओर ध्यान नही दे रहे थे। ऐसे में सभी शिक्षक और शिक्षा अधिकारियों द्वारा गुरु तुझे सलाम केम्पेन चलाया गया जिसमें सभी पालकों से जुड़कर छात्रों की पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त करना था। जिसका परिणाम भी बेहतर मिला, आज अधिकांश पालक अपने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ने प्रेरित कर रहे हैं।
शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई तुंहर दुआर से अध्ययन करने हेतु न सिर्फ प्रेरित किया अपितु तकनीकी जानकारी भी आवश्यकता पड़ने पर व्हाट्सएप्प और फोन कॉल के माध्यम से सुझाव व जानकारी देते रहे।
जिसका नतीजा आज अधिक से अधिक छात्र ऑनलाइन क्लास में जुड़ रहे हैं और जिस पालक के पास मोबाइल नहीं है उनके भी बच्चे अपने पड़ोसी साथियों के साथ बैठकर ऑनलाइन क्लास से जुड़ रहे हैं। अब बच्चे इतने रुचि ले रहे हैं कि समय से पहले ऑनलाइन जुड़ जाते हैं। प्रेमनगर ब्लॉक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह और ऑनलाइन क्लास ले रहे शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमें इस बात की खुशी है कि शुरुआती दौर में जहाँ छात्रों की संख्या कम थी वही अब छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है और अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।
विदित हो कि शिक्षक द्वारा अब हिन्दी, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषय सहित समस्त विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं ली जा रही है, जिनमें विद्यालय के साथ साथ प्रेमनगर विकासखण्ड सहित दुर्ग, जांजगीर , बिलासपुर , सरगुजा , बलौदा बाजार जिले के छात्र व शिक्षक नियमित रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। सूरजपुर जिले में इस कार्यक्रम सफलता की ओर अग्रसर होने में जिला शिक्षा अधिकारी व्हीके राय, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, समस्त विकास खंडों के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी और समस्त संकुल समन्वयकों और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है।