खेड़ीपुरा निवासी रुचिता ने मिट्टी के ईको फ्रेंडली गणेश जी बनाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।

खेड़ीपुरा निवासी रुचिता ने मिट्टी के ईको फ्रेंडली गणेश जी बनाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।

गणेश चतुर्थी का उत्सव आने वाला है सुन कर खेड़ीपुरा गुरव मोहल्ला निवासी रुचिता ने गणेश जी बनाने की तैयारी शुरू कर मार्केट से काली मिट्टी और कलर लाकर गणेश जी की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाई। वह हर वर्ष अपने हाथों से मिट्टी के गणेश जी बनाती है और इनका विसर्जन भी घर पर ही पानी का कुंड बना कर करती है। बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा रुचिता ने मिट्टी के ईको फ्रेंडली गणेश जी बनाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।

Ruchita delivered a message for environmental protection by making soil eco friendly ganesh ji

मिट्टी की मूर्ति को कलर करने के बाद सुंदर श्रृंगार कर शनिवार के दिन चतुर्थी पर स्थापना अपने घर पर ही किया जावेगा। रुचिता का कहना है कि कोरोना के कारण इस वर्ष सार्वजनिक गणेश उत्सव नही होने से निराशा है पर वह अपनी इस कला के माध्यम से संन्देश देना चाहती है की इस वर्ष सभी लोग बाजार से मिट्टी के बने गणेश जी ही ले जिससे घर मे ही गणेश जी का विसर्जन भी हो सके। रुचिता ने प्रधानमंत्री मोदी जी के आत्मनिर्भर अभियान के तहत हाथों से देशी रखी भी बनाई थी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने हाथों से मिट्टी के गणेश जी बनाये और इनका विसर्जन भी घर पर ही पानी का कुंड बना करेगी, जिससे पर्यावरण की भी सुरक्षा हो सके ।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *