खेड़ीपुरा निवासी रुचिता ने मिट्टी के ईको फ्रेंडली गणेश जी बनाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
गणेश चतुर्थी का उत्सव आने वाला है सुन कर खेड़ीपुरा गुरव मोहल्ला निवासी रुचिता ने गणेश जी बनाने की तैयारी शुरू कर मार्केट से काली मिट्टी और कलर लाकर गणेश जी की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाई। वह हर वर्ष अपने हाथों से मिट्टी के गणेश जी बनाती है और इनका विसर्जन भी घर पर ही पानी का कुंड बना कर करती है। बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा रुचिता ने मिट्टी के ईको फ्रेंडली गणेश जी बनाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
मिट्टी की मूर्ति को कलर करने के बाद सुंदर श्रृंगार कर शनिवार के दिन चतुर्थी पर स्थापना अपने घर पर ही किया जावेगा। रुचिता का कहना है कि कोरोना के कारण इस वर्ष सार्वजनिक गणेश उत्सव नही होने से निराशा है पर वह अपनी इस कला के माध्यम से संन्देश देना चाहती है की इस वर्ष सभी लोग बाजार से मिट्टी के बने गणेश जी ही ले जिससे घर मे ही गणेश जी का विसर्जन भी हो सके। रुचिता ने प्रधानमंत्री मोदी जी के आत्मनिर्भर अभियान के तहत हाथों से देशी रखी भी बनाई थी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने हाथों से मिट्टी के गणेश जी बनाये और इनका विसर्जन भी घर पर ही पानी का कुंड बना करेगी, जिससे पर्यावरण की भी सुरक्षा हो सके ।