कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने लिया जिले की फसलों का जायजा।

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने लिया जिले की फसलों का जायजा। सर्वे और सत्यापन कर शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश दिये।
हरदा 28 अगस्त 2020/कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले में बारिश और कीट से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल सर्वे प्रारंभ करवाया जाए। मंत्री श्री कमल पटेल ने सामरधा, नीमगांव, छिडगांव, जामली चौराहा, ग्राम बिछोला, सोनतलाई, हनीफाबाद, करणपुरा में खेतों पर जाकर खराब हुई फसलों का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष निषोद, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुंदाबाई, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव सहित कृषकगण उपस्थित थे। मंत्री श्री पटेल ने अफ़लन फसलों को हुई क्षति पर किसानों को समझाईश दी कि वे चिंता न करें। प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है और आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा आवेदन की तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है। भ्रमण के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने नीमगांव में जम्भेश्वर मंदिर में दर्शन किए और प्रदेश के कल्याण की प्रार्थना की। श्री कमल पटेल ने बिछोला में नर्मदा सागर डेम के बैक वाटर का अवलोकन किया, यहां डेम के पानी से काफी क्षेत्र डूब में आ गया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोनतलाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा मुख्यमंत्री सड़क का लोकार्पण किया गया। ग्राम हनीफाबाद में प्रधानमंत्री सड़क का लोकार्पण किया।

The crops of the district taken up by the minister of agriculture, shri kamal patel.

सर्वे का पंचनामा बनाना आवश्यक:

कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों के बीच फिर दोहराया कि मनमर्जी से सर्वे के बजाय सभी कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि अब गांवों में मुनादी पिटवाकर कैंप लगाए जाएं और किसान का नाम उसका रकबा और फसल का विवरण भरकर व्यापक सर्वे कराया जाए तथा गांव के सरपंच और ग्रामीणों के हस्ताक्षर के साथ पंचनामा भी बनाया जाए और रिपोर्ट तीन प्रतियों में तैयार कर एक पंचायत भवन पर चस्पा हो ताकि ग्रामीण भी यह देख सकें कि उनका नाम सूची में आने से छूटा तो नहीं है। कमल पटेल ने कहा कि इस तरह के सर्वे में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं होगी और किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से चर्चा में कहा कि फसल बीमा योजना के लिए पंजीयन का काम ऑनलाइन और ऑफ़फलाइन जारी है, किसान कैंपों में जाकर फसलों का बीमा करा लें जिससे उनको लाभ दिलाया जा सके।

The crops of the district taken up by the minister of agriculture, shri kamal patel.

आधार कार्ड के कारण फसल बीमा से वंचित किसानों को भी मिलेगा लाभ। कृषि मंत्री कमल पटेल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से फोन पर चर्चा कर समस्या दूर की आधार कार्ड नहीं होने के कारण फसल बीमा योजना से वंचित हुए किसानों को भी अब बीमा का लाभ मिल सकेगा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने आज केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से फोन पर चर्चा कर अनुमोदन प्राप्त कर लिया।

The crops of the district taken up by the minister of agriculture, shri kamal patel.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 सितंबर से फसल बीमा के 4.5 हजार करोड़ की क्षतिपूर्ति का भुगतान करने की घोषणा कर चुके हैं, इसके पूर्व 80 हजार लाभ से वंचित हो रहे किसानों के हित में बड़ा फैसला हो गया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने फसल बीमा योजना की अवधि बढ़ाने के लिए नरेंद्र सिंह तोमर का प्रदेश के किसानों की ओर से आभार जताते हुए बताया कि इस वर्ष अतिवर्षा से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। फसल बीमा की अवधि बढ़ाने से राज्य के किसानों को क्षतिपूर्ति मिल सकेगी।

The crops of the district taken up by the minister of agriculture, shri kamal patel.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *