छत्तीसगढ़ राज्य में 14 हजार लोग NEET, IIT और JEE परीक्षा में होंगे शामिल।

NEET, IIT और JEE परीक्षा पर मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला।

रायपुर से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में JEE और NEET परीक्षा करवाने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध हो रहा था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की बात कही थी। इस बीच जब ऐसा कुछ फैसला नहीं हुआ तो अब छत्तीसगढ़ सरकार ने परीक्षा में शामिल होने वाले लोगों के लिए निःशुल्क आने-जाने की व्यवस्था करने का एलान किया है।

Big decision by bhupesh baghel govt on neet, iit, jee exam

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षाओं जैसे IIT, JEE और NEET परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टरों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार बस, मिनी बस, जीप आदि वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Big decision by bhupesh baghel govt on neet, iit, jee exam

CM ने सभी जिला कलेक्टरों को इसके लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त करने और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय RTO और जिला परिवहन कार्यालय DTO से इस संबंध में समन्वय करने के निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन के कारण बस सेवा संचालित नहीं हो रही है। ऐसे में बस ऑपरेटरों से तत्काल बसों की व्यवस्था करवाने को कहा गया है। आईआईटी जेईई (JEE) परीक्षा 1 सितंबर से आयोजित की जा रही है, इसलिए परीक्षार्थियों के लिए बसें 31 अगस्त से चलानी होंगी।

राज्य में करीब 14 हजार लोग परीक्षा में होंगे शामिल:

गौरतलब है कि राज्य में लगभग 13 हजार 500 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेश में इस परीक्षा के लिए 5 केन्द्र बनाए गए हैं। कई परीक्षार्थी स्वयं की व्यवस्था से परीक्षा देने जा रहे होंगे, लेकिन शेष परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा में शामिल हो रही छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी, यात्रा निःशुल्क होगी और इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी। इसका व्यय राज्य शासन की तरफ से वहन किया जाएगा।

परिवहन वाहन में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा के लिए अपने एंन्ट्रेंस एक्जाम का प्रवेश पत्र Admit Card दिखाना ही पर्याप्त होगा। प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा की अनुमति दी जाए।

CM श्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टरों को परिवहन व्यवस्था के लिए नियुक्त किए जाने वाले स्थानीय अधिकारियों के मोबाईल नंबर का प्रचार-प्रसार मीडिया में तत्काल करने के निर्देश दिए हैं, जिससे परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों तक जाने और वापस आने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें। जारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि परीक्षार्थियों की संख्या कम होने पर जीप और मिनी वैन जैसे वाहनों की भी व्यवस्था की जा सकती है।

नीट, आईआईटी जेईई जैसी परीक्षाओं में शामिल होने परीक्षा केंद्र तक छात्र-छात्राओं के आने-जाने की निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध:

सुविधा का लाभ उठाने इसके लिए नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी डॉ.रविराज ठाकुर से कर सकते हैं संपर्क। उनका नंबर 73895-77569

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *