नगरपालिका बचेली, किरंदुल के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर किया गया पूर्ण रूप से लॉकडाउन…देखे गाइडलाइन्स..
दंतेवाड़ा से अनिकेत शिवहरे की खास रिपोर्ट।
जैसा कि विदित है कि कोरोना वायरस एक वैश्विक बीमारी का रूप ले चुकी है। अभी तक इस वायरस से बचाव के लिए कोई वैक्सीन न होने के कारण लोगों को इसके बचाव के कुछ उपाय बताए हैं।
बचेली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण DM श्री दीपक सोनी द्वारा दंतेवाड़ा जिले के नगर पालिका बचेली, किरंदुल में 23 सितंबर 2020 से 2 अक्टूबर 2020 तक धारा 144 पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू किया गया। आदेश के अनुसार किरन्दूल और बचेली के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, अशासकीय कार्यालय बन्द रहेंगे। फल और सब्जी व्यापारियों की भी दुकाने रहेंगी बन्द।
आदेश की सूचना दो दिन पहले ही जनता तक पहुँचा दी गयी थी जिससे जनता अपने राशन और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था कर सके। धारा 144 लागू होने के बाद नगर में क्या खुले रहेंगें क्या नहीं आदेश में स्पष्ट है।