नेवज नदी उफान पर टी आई सहित सफाई दरोगा ने संभाला मोर्चा।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। जावर में पिछले घंटे हुई तेज बारिश से जावर की नेवज नदी सहित जावर तहसील के विभिन्न क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ गए। नेवज नदी भी श्रीराम मंदिर प्रांगण से होते हुए मुख्य बाजार सब्जी मंडी में लबालब पानी भर गया।
जैसे ही पानी भरा वैसे ही जावर टीआई श्री मदनलाल इवने मौजूद थे वहीं सफाई दरोगा श्री रोहित चिंतामन को जावर तहसीलदार श्री रत्नेश श्रीवास्तव और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सैयद मकसूद अली ने आदेशित किया कि कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाए।
लापरवाही बरतने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इस दौरान सफाई दरोगा ने बाजारों में लगी सब्जी की दुकानों को तत्काल अलग हटवा कर व्यवस्था संभाली।
सफाई दरोगा और टीआई मौके पर मौजूद थे। टी आई श्री मदनलाल इवने के नेतृत्व में पुलिस के जवान और नगर परिषद के कर्मचारी नदी देखने आए लोगों को हटाते हुए नजर आए। नेवज नदी का रौद्र रूप देखते हुए नेवज नदी के पुल पर से आवाजाही भी बंद करवा दी गई।