रामचंद्रपुर पुलिस और समाजसेवी उदय पंडो के द्वारा ग्राम औरंगा में जागृति अभियान आयोजित।
सरगुजा जोनल हेड वीरेंद्र पटेल की खास रिपोर्ट।
बलरामपुर। जनपद पंचायत रामचंद्रपुर ब्लाॅक की ग्राम पंचायत ओरंगा में थाना रामचंद्रपुर पुलिस एवं समाज सेवी उदय कुमार पण्डो द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच अनिता पण्डो के उपस्थिति में जन जागरूकता शिविर आयोजन किया गया।
इसमें थाना प्रभारी एन.के.पैकरा ने महिलाओं एवं बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों और सुरक्षा से संबंधित बातों की जानकारी दी। शिविर में महिलाएं एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे। उपस्थित ग्रामीण जनों को महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तार से समझाया गया। ऐसे अपराधियों से सजग रहने को आगाह किया गया। उपस्थित नाबालिग बच्चियों को पाॅक्सो एक्ट, लैंगिक अपराध एवं गुड टच, बैड टच, आत्म सुरक्षा, टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई। महिलाओं को घरेलू हिंसा, यौन उत्पीडन, नशा मुक्ति अन्य आवश्यक जानकारियां देकर जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ समाज सेवी सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति के प्रांतीय अध्यक्ष उदय पण्डो के द्वारा जन जागरूकता शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया और सभी प्रकार के नशा छोड़ने का अनुरोध किया गया। शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, अंधविश्वास झाड़ फूंक के प्रति जागरूक कर वर्तमान में सरकार की समस्त विभागों में संचालित महत्त्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताकर जागरुकता पूर्ण समस्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के लोग एवं अन्य सर्व समाज अशिक्षा के कारण शासन कि महत्त्वपूर्ण योजनाओं से दूर हैं। इस दौरान जनजागरूकता शिविर लगाकर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया गया। डॉ.खूबचंद बघेल द्वारा आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने एवं कार्ड बनाने का नियम बताया गया, राशनकार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता इत्यादि का महत्व को बताया एवं सभी को समय रहते इन सभी दस्तावेजों को बनाने के लिए जागरूक किया। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ एवं अस्पताल में प्रसव कराने पर प्रोत्साहन राशि के बारे में बताया गया। संजीवनी कोष योजना, आयुषमति योजना, पोषण पुनर्वास योजना, परिवार नियोजन के अंतर्गत महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी के महत्व एवं प्रोत्साहन राशि के बारे में बताया गया। रक्तदान के महत्व को बताया गया और रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भय से जरूरत पड़ने पर अपने घर के सदस्यों के लिए भी रक्तदान नहीं करते हैं। महतारी एक्सप्रेस102, आपातकालीन सेवा के लिए 108, 112,104, मुक्तांजलि शव वाहन 1099 एवं समय से टीकाकरण कराना, कुपोषण, खून की कमी, उल्टी-दस्त होने के कारण शरीर का निर्जलीकरण होना, टीबी की बीमारी, रेबीज़, कैंसर, मलेरिया से बचाव, सर्प काटने पर सरकारी अस्पतालों में समय से आकर ईलाज कराने के लिए प्रेरित करना, अंधविश्वास झाड़ फूंक के प्रति जागरूक होकर सरकारी अस्पतालों में समय के साथ ईलाज करवाने हेतु प्रेरित करना। भूत प्रेत, जादू टोना, डाया डायन कानून अपराध के बारे में जागरूक किया गया। गांव के सभी ओझा, बैगा, देवार, मोलवी लोगों के द्वारा मरीजों को झाड़ फूंक करने में और गैर कानूनी तरीके से ईलाज करने वाले इललिगल प्रैक्टिशनर लोगों को भी निवेदन करते हुए बोला गया कि बीमार लोगों को गांव में ईलाज करने एवं झाड़ फूंक में फंसाकर न रखें उन्हें अतिशीघ्र सरकारी अस्पतालों में भेजें। आग से जलने पर प्राथमिक उपाय, शौचालय के महत्व को समझना, वर्तमान में रोड़ एक्सीडेंट से बचने हेतु जागरूकता, नशा मुक्ति एवं तम्बाकू, गुटका, गुड़ाखू, मुनक्का, भांग, बीड़ी, सिगरेट इत्यादि यह धुम्रपान करने से होने वाले नुकसानों को बताकर सभी प्रकार के नशा छोड़ने के लिए अनुरोध किया गया और सभी योजनाओं के बारे में बताकर समय के साथ लाभ लेने के लिए शिविर में प्रेरित किया गया।
“जागृति “के मुहिम रतनलाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज के द्वारा शराब एवं सभी प्रकार के नशीली पदार्थों का सेवन, व्यापार एवं नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले अपराधों में कमी लाने के लिए चलाया जा रहे दोनों प्रकार के अभियान नशामुक्ति अभियान एवं जनजागरूकता अभियान “जागृति” इन दोनों कार्यक्रम की पहल महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के द्वारा की गई जो बहुत सराहनीय है। इन कार्यक्रमों को सीधे ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस स्टाफ के द्वारा आयोजित कर अनभिज्ञ ग्रामीण परिवारों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर नशीले पदार्थों का सेवन एवं व्यापार पर रोक लगाने का काम किया जा रहा है। समाज में कई प्रकार से बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु बहुत अच्छा प्रयास है। पुलिस प्रशासन के इस कार्य पर हम सभी को आम जनता को सहयोग करना चाहिए तभी समाज नशा मुक्त एवं कई अपराधों पर रोक लगाई जा सकती है। उदय कुमार पंडो ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं महानिरीक्षक सरगुजा रेंज से प्रेरित होकर नि:स्वार्थ भाव से नशा मुक्ति अभियान एवं जन जागरूकता अभियान “जागृति” जैसे कार्यक्रम आयोजित कर अपनी समाज को जागरूक करने का काम प्रारंभ किया हूं ताकि समाज बुराईयों से दूर हो सके।”
इस जनजागृति कार्यक्रम में मुख्य रुप से थाना प्रभारी एन.के पैकरा थाना रामचंद्रपुर एवं समाज सेवी सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति के प्रांतीय अध्यक्ष उदय पण्डो, आरक्षक बासुदेव भगत, आरक्षक संजीव यादव पुलिस स्टाफ थाना रामचंद्रपुर, सरपंच अनिता पण्डो, कमलेश्वर दुबे पंचायत सचिव, उपसरपंच चंदेल गुप्ता, जीतन भुईयां पंच, बिगुल कोरवा पंच, धर्मदेव पण्डो पंच, मीना देवी पंच, लालपति पंच, दुर्गावती रवि पंच, मानमती कोरवा पंच, अनिता यादव पंच, देवमुनि कोरवा पंच, तसलीम अंसारी पंच, पूर्व सरपंच गण बालदेव सिंह, बुधराम सिंह, रामचंद्र पण्डो, महेंद्र तिवारी आदि ग्रामीण लोग ज्यादा संख्या में उपस्थित थे।