वनग्राम में अपनों की समस्या जानने पहुँचे टिमरनी विधानसभा के विधायक संजय शाह।
रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।
टिमरनी विधानसभा के विधायक श्री संजय शाह वनांचल में विभिन्न ग्राम आमा, बोथी, महुखाल, कायरी, बोरी, ढेगा, उचाबरारी, राजाबरारी, टेमरुबहार, मराफाडोल, दीदमदा, जुनापानी, बिटिया, रातामाटी, मालेगांव, जड़कउ, डेहरिया, केली, रवांग आदि में ग्राम चौपाल लगा कर वहाँ के रहवासियो की समस्या जानी।
विधायक संजय शाह वन ग्राम की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए एवं समस्या के शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को आदेश दिया। इस दौरान विधायक श्री संजय शाह ने कई निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। इसमें बोरपानी पंचायत में उपस्वास्थ्य केंद्र अतिरिक्त कक्ष लागत 8 लाख रुपए, बोरपानी में 300 मीटर सीसी रोड लागत 10.20 लाख, रातामाटी पंचायत में सार्वजनिक कूप, ग्राम बोथी रातामाटी, जूनापानी में यात्री प्रतीक्षालय, ग्राम रवांग में पंचायत भवन लागत 14.48 लाख एवं पंचायत भवन बाउंड्री वाल लागत 2.00 लाख का लोकार्पण किया गया।
स्वीकृत किए गए कार्य जिसमें ग्राम पंचायत बोथी में का cc रोड, रातामाटी पंचायत में 200 मीटर cc रोड, रातामाटी में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमि पूजन लागत 3.43 लाख, ग्राम मालेगांव में वार्ड 1 में cc रोड का भूमिपूजन किया गया। वनांचल में बिजली की पूर्ण व्यवस्था करने के लिए ग्रामवासियों ने विधायक श्री संजय शाह का बहुत बहुत धन्यवाद किया।
इस दौरान हरिओम पटेल, गयाप्रसाद पांडेय, विजयसिंह सावनेर, विनीत गीते, अक्षय शांडिल्य, संतोष उइके, अजय पटेल, गौरीशंकर मलगाये, हरिओम गौर , जगदीश गौर, विजय गौर, सुभाष किरार , मनीष रानवे, विकास बामने, जनपद CEO अशोक उइके, फारेस्ट रेंजर, जनपद इंजीनियर, महिला बाल विकास, स्वास्थ विभाग, फ़ूड डिपार्टमेंट, विद्युत विभाग, सचिवगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण, ग्रामीणजन मौजूद थे ।