प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन्सटीलेटर जनपद अध्यक्ष निधि बद्रीनारायण राजपूत द्वारा प्रदान किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन्सटीलेटर जनपद अध्यक्ष निधि बद्रीनारायण राजपूत द्वारा प्रदान किया गया।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव। रहटगांव जनपद सदस्य श्रीमती माया रविशंकर गौर द्वारा मौखिक रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगांव के लिए इन्सटीलेटर की मांग की गई थी जिससे की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निकलने वाले कचरे को वहीं नष्ट किया जा सकेगा। इसका धुआं भी वातावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है। सभी प्रकार के ज्वलनशील कचरा यह आसानी से नष्ट कर देगा। अध्यक्ष निधि बद्रीनारायण राजपूत ने कहा कि यह जिले की श्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जोकि हमारे जनपद क्षेत्र में आती है वहां इस प्रकार की आवश्यकता है।

The inspector given in primary health centre by President of the district.

जिसको देखते यह वह अनिवार्य है जिससे मौके पर ही कचरे को नष्ट कर दिया जाए। जिस दौरान जनपद सीईओ अशोक उईके को तत्काल अपनी निधि की राशि से पत्र लिख कर दिया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे, महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य सभापति विजयसिंह राजपूत, मनोज मालवीय, ओमप्रकाश दादरे, निलेश गौर, काशीनाथ राजपूत मौजूद रहे।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *