सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य केंद्र पर भूसा मशीन संचालकों की बैठक सम्पन्न।

सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य केंद्र पर भूसा मशीन संचालकों की बैठक सम्पन्न।

सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य केंद्र से ब्रजेश रिछारिया की रिपोर्ट।

आज सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य केन्द्र पर विजयसिंह जी सावनेर के मार्गदर्शन में कपासी टेमागाॉव बरूड़घाट के भुसा मशीन संचालकों की बैठक आहुत हुई।

जिसमें टेमागाॉव से यशवंत जी हाजी द्वारा 600 सौ टेंक भुसा, राजकुमार जी किरार द्वारा 200 टेंक भुसा, बरूड़घाट से आशीष जी भाटी द्वारा 250 टेंक भुसा, कपासी से लवकुश भाटी द्वारा 300 टेंक भुसा बनाकर देने का संकल्प लिया। रेट पिछले वर्ष 2020 के हिसाब से ही 1200 सौ रूपए प्रति टेंक के हिसाब से तय हुआ।

Meeting of husk machine operators completed at satpura cow sanctuary.

अब हमारे क्षेत्रीय धर्म प्रेमी समाजसेवी बंधुओ से निवेदन है कि आपके आस पास या पहचान वाले कोई भुसा दानदाता बंधु हों जो सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य परिवार की गौ माताओं के लिए गौग्रास का दान देना चाहें तो उनके नाम, मोबाईल नंबर की सूची बनाकर बताने की कृपा करें ताकि चैत के मौसम में गेंहूं कटाई पश्चात भुसा बनाने और अभ्यारण्य केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्था में सहयोग मिल सके।

सतपुड़ा गौ अभ्यारण्य केंद्र से ब्रजेश रिछारिया की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *