नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा हरदा में सेनेटाइजर का कराया जा रहा छिड़काव।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
कोरोना काल की इस वैश्विक महामारी के प्रकोप से हरदा नगर की जनता को सुरक्षित रखने के लिए नगर पालिका द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा हरदा नगर के प्रत्येक वार्ड में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। नगर की जनता से सुरक्षा और सावधानी बरतने का आग्रह भी किया जा रहा है। नगर में कोरोना वायरस के प्रकोप से नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है।
मुक्तिधाम, शासकीय अस्पताल, बैंक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित शासकीय कार्यालय में नागरिकों की सुविधा को देखते हुए एवं उन्हें सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। सुरक्षा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा बड़ी सिंधी कॉलोनी, प्रताप कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र में सेनीटाइजर का छिड़काव किया गया। लाउडस्पीकर के माध्यम से सुरक्षित रहने और सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है।
कोरोना के कारण बढ़ती हुई मृत्यु दर को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा कोरोना से मृत्यु उपरांत शांति रथ, शव वाहन हेतु निम्न नम्बर जारी किया गया है।
श्री सत्यनारायण इवने से उनके इस मोबाईल नम्बर 9669701048 पर संपर्क कर शांतिरथ, शव वाहन उपलब्ध हो सकेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा कोरोना का वर्तमान स्थिति को देखते हुए नगर के प्रत्येक नागरिक से अपील की है कि जहां तक संभव हो सके अपने घर में रहें। मास्क लगाएं। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से दूरी बनाए रखें आप स्वस्थ रहें और अपने परिवार को भी स्वस्थ रखें।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।