खेतिया में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई संपन्न।
खेतिया से जितेंन्द्र सनेर की रिपोर्ट।
नगर पंचायत खेतिया परिसर में अनुविभागीय अधिकारी श्री सुमेर सिंह मुजाल्दा, अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री यशवंत शुक्ला की उपस्थिति में नगर स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने 1 जून से होने वाले अनलॉक को लेकर अपने सुझाव दिए कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे इस शहर में किस प्रकार व्यापार हो।
टीकाकरण का बढ़ाने को लेकर भी सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। आने वाली तीसरी लहर को देखते हुए स्थानीय स्तर पर जन सहयोग से आईसीयू का निर्माण करने के सुझाव भी दिए गए। अनुविभागीय अधिकारी श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा ने लॉकडाउन की अवधि में नागरिकों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के मिले सहयोग के लिए सबका आभार व्यक्त किया।
स्वास्थ्य विभाग सहित नगर पंचायत का भी धन्यवाद किया। उन्होंने सबसे अपील की कि वे शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। अनावश्यक बाहर न घूमें। अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल ने सब से अनुरोध किया किया की हम सबको मिलकर इस संक्रमण को अब नहीं बढ़ने देना है। सरकार के निर्देश का पालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण भी करना चाहिए।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री यशवंत शुक्ला ने यहां उपस्थित सदस्यों को बतलाया कि शहर की संपूर्ण जानकारी व्यापारिक प्रतिष्ठानों की एकत्र की है साथ ही अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों की भी टीकाकरण हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने शासन प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों का आभार व्यक्त किया।
खेतिया से जितेंन्द्र सनेर की रिपोर्ट।