मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत 6 बच्चे हुये लाभान्वि।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, उनके लिये मध्यप्रदेश शासन हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एैसे बच्चों को संरक्षण देने उन्हें शिक्षा देने, आर्थिक संबल देने के लिये मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना प्रारंभ की है।
मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री म.प्र. शासन श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड 19 बाल कल्याण योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा योजना से लाभान्वित होने वाले बच्चो से चर्चा की गई। हरदा जिले से योजना अंतर्गत 6 बच्चों को लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत कोरोना की इस भयावह बीमारी में जिन बच्चों से उनके माता-पिता छीने हैं, उन्हें प्रतिमाह 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता, ग्रेजुएशन तक उनकी शिक्षा और खाद्यान्न की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जायेगी।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।