मंत्री कमल पटेल ने विकास कार्यों का किया भूमि पूजन।

मंत्री कमल पटेल ने विकास कार्यों का किया भूमि पूजन।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा गत दिवस चीराखान, नयापुरा, जोगा गांव का दौरा किया गया। उन्होंने ग्राम जोगा में मास्क वितरण किया। मंत्री श्री कमल पटेल ने ग्राम चीराखान में चीराखान से उवा 2 किलोमीटर ग्रेवल मार्ग निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने से ग्राम चीराखान एवं उवा मजरा टोला के रहवासियों को सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही उन्होंने 1 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सालियाखेड़ी से काकड़दा 5 किलोमीटर मार्ग का भूमि पूजन भी किया।

Minister Kamal Patel performed Bhoomi Pujan for the development work.

ग्रामीण क्षेत्रो में विकास कार्यो हेतु की घोषणाएं

मंत्री श्री कमल पटेल ने ग्राम जोगा के रहवासियों की मांग पर ग्राम में नर्मदा घाट निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण एवं हेंडपंप लगाने की घोषणा की। ग्राम नयापुरा में विद्युत सबस्टेशन बनाने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Minister Kamal Patel performed Bhoomi Pujan for the development work.
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *