खुरई में अटल आश्रय योजनांतर्गत 25.47 करोड़ से बनेंगे आवास और दुकाने : मंत्री भूपेन्द्र सिंह

खुरई में अटल आश्रय योजनांतर्गत 25.47 करोड़ से बनेंगे आवास और दुकाने : मंत्री भूपेन्द्र सिंह

सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

सागर। जनता की समस्याओं को हल करना और विकास को पहली प्राथमिकता रहने वाले प्रदेश के नगरी आवास एवं विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर जिले की खुरई विधानसभा में अटल आश्रय योजना अन्तर्गत मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल द्वारा 25.47 करोड़ लागत के आवास एवं दुकान निर्माण का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगले दो सालों में खुरई विकास के मामले में प्रदेश में अब्बल होगा।

Under Atal Ashray Yojana in Khurai, houses and shops will be built with 25.47 crores.

कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित भूमिपूजन समारोह में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अटल आश्रय योजना के तहत खुरई में 25.47 करोड़ लागत से 70 ईडब्ल्यूएस आवास, 155 एल आई जी आवास और 6 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य शहरों की तुलना में यहां यह आवास कम कीमत में दिये जाएंगे। खुरई में तालाब सौंदर्यीकरण, गहरीकरण, घाट निर्माण, सड़क और नाली निर्माण आदि का उल्लेख करते हुए मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पशु औषधालय, पुराना अस्पताल और सब्जी मंडी क्षेत्र में कमर्शियल काॅपलेक्स बनाये जाएंगे। नगर पालिका की नई बिल्डिंग बनेगी और तहसील कर्मचारियों के लिए क्वार्टर बनाये जाएंगे। किले के मैदान में ग्रीन स्टेडियम बनाया जाएगा। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले दिनों खुरई में लगभग 24 एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अतिक्रमण से मुक्त हुई जमीन के पट्टे गरीब परिवारों को दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि खुरई नगर पालिका के पास इतनी धनराशि है कि रात दिन काम करें तो भी यह राशि खत्म नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लगाये गये लाक डाउन से निर्माण कार्य प्रभावित हुए हैं। इसलिये लाक डाउन खत्म होते ही विकास कार्याें में गति आनी चाहिये और सभी कार्य गुणवत्ता के साथ होने चाहिये। उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज की खुरई में बेहतर व्यवस्था की गई है। जिसमें किसी का एक पैसा खर्च नहीं होने दिया। खुरई में आक्सीजन प्लांट स्वीकृत करा दिया है। अस्पताल में अन्य जरूरी मशीनों की व्यवस्था भी कराई जा रही है। सभी जरूरी कार्याें के लिये राशियां स्वीकृत कराई जा चुकीं हैं। सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने भी अपना संबोधन दिया।

Under Atal Ashray Yojana in Khurai, houses and shops will be built with 25.47 crores.

सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *